उत्तर प्रदेश के बहराइच में घर वालों के साथ खेत गई मासूम बच्ची तेंदुए का शिकार हो गई। घरवाले जब तक मासूम के बचाव में कुछ कर पाते तब तक बच्ची की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया, मासूम बेटी के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार के शाम मोतीपुर थाना क्षेत्र के तमोलीनपुरवा गांव में 8 वर्षीय मासूम बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। मासूम के घर वाले खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान तेंदुआ अचानक आया और बच्ची को खींचकर गन्ने के खेत के तरफ भाग निकला। लोगों के हल्ला गुहार मचाने से तेंदुआ ने बच्ची को छोड़ दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार में मचा कोहराम: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन रेंज ककरहा के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा तमोलिन पुरवा गांव की रहने वाली मासूम बालिका घर वालों के साथ खेत गई हुई थी। घर वाले खेत में काम कर रहे थे तभी मासूम पर तेंदुए ने हमला कर दिया। वह मासूम को खींच कर गन्ने के खेत के तरफ भाग निकला। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने हल्ला गुहार मचाना शुरू किया, लोग तेंदुआ के पीछे दौड़ पड़े। हल्ला गुहार मचाने से तेंदुआ मासूम को छोड़ कर भाग निकला। लेकिन तब तक मासूम की मौत हो गई थी।
नहीं रुके आंसू:तमोलिन पुरवा गांव के रहने वाले मासूम बच्ची के पिता बैजनाथ ने रो रो कर कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटी शालिनी के साथ खेत गया हुआ था। हम पति पत्नी खेत में काम कर रहे थे, बेटी बैठी हुई थी, इस दौरान तेंदुआ गन्ने खेत में छुपा बैठा था। जिसका किसी को अंदाजा ही नहीं था। बेटी अकेली बैठी मस्ती कर रही थी तभी तेंदुआ अचानक से आ कर उसे दबोच ले गया। तेंदुआ के हमले से बेटी की चीख निकल गई, तब हमले पर नजर पड़ी, जिससे हम रोने चिल्लाने लगे, शोर मचाना शुरू कर दिया। अन्य लोग भी मौके पर आ गए तब हल्ला गुहार सुनकर तेंदुआ बेटी को छोड़ कर भाग निकला, लेकिन तब तक बेटी की मौत हो गई थी।
वन विभाग ने लिया जायजा: मामले की जानकारी मिलने पर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज कर्मी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने मौके का जायजा लिया। वही मामले में डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि तेंदुए के हमले में बालिका की मौत हो गई है।
बहराइच से सलमान असलम की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ