उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में अचानक दो गाड़ियों में आग लग गई, देखते ही देखते दोनों गाड़ियां धूं धूं कर जलने लगी, जब तक फायर टेंडर की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची, तब तक दो कारें जलकर खाक हो गई थी। हालांकि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह के लगभग 7 बजे महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर पहुंची दो कारों में अचानक से धुआं निकलने लगा। जिससे हड़कंप मच गया, तत्काल लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही कार जलकर खाक हो गई थी।
गाड़ी खड़ी करते ही लगी आग: बताया जाता है कि श्रद्धालु जैसे ही मेला परिसर में पहुंचे, तुरंत ही उन्हें कार में धुआं निकलने का एहसास हुआ, जब तक लोग कुछ समझ पाते धुआं आग में तब्दील होने लगा। आग को बढ़ते हुए देखकर श्रद्धालुओं ने फायर टेंडर को सूचित किया। मामले की जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए वाटर फायर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना हो गया, लेकिन तब तक एक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। वहीं एक अन्य कार भी जल गई है, हालांकि उसे पूरी तरह जलने से बचा लिया गया है।
बोले फायर टेंडर ऑफिसर: फायर टेंडर के ऑफिसर विशाल यादव ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए श्रद्धालु अपने वाहनों में सवार होकर 400-500 किलोमीटर से अधिक अधिक दूरियां तय करके आते हैं। ऐसे में उनकी गाड़ियां गर्म रहती हैं, उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि लंबा सफर करके श्रद्धालु आए थे, उनकी गाड़ी गर्म रही होगी जिससे आग लग गई है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक गर्मी के कारण कार में अपने आप आग लग गई थी। आग बेकाबू हो गई थी लेकिन उसे कंट्रोल कर लिया गया है, अर्टिगा गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है, उसके बगल झारखंड की वेन्यू गाड़ी आधी जल गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ