गोंडा।जनपद के एक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पैरा मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म और फिर धमकाकर गर्भपात कराने के आरोप में पीएसी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। धमकाकर गर्भपात भी कराया।
मिली जानकारी अनुसार खोडारे थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि खोड़ारे थाना क्षेत्र के निवासी और सीतापुर 11वीं बटालियन पीएसी में तैनात सूर्यकांत कनौजिया पर धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। बताया कि वह गर्भवती हो गई, इस पर आरोपी ने प्रताड़ित किया और धमकाकर गर्भपात भी कराया। पीड़िता ने आरोपी पर दूसरे लोगों से फोन कराकर परेशान करने तथा ब्लैकमेल कर जबरन उठा ले जाने का भी आरोप लगाया। कहा कि वह लगातार जान से मारने की धमकी देता है। उसके पति को फोन करके शादी तुड़वाने का प्रयास भी किया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसपी को मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। जिसके बाद खोड़ारे पुलिस ने आरोपी सूर्यकांत कनौजिया के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।खोडारे थानाध्यक्ष एसके राणा ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर जांच शुरू की गई है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीतापुर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
गोंडा से पं श्याम त्रिपाठी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ