Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर से महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना



गोंडा:मनकापुर के श्री बाबा कोटेश्वर नाथ धाम मानव सेवा समिति व जन सहयोग के माध्यम से महाकुंभ में स्नान करने के लिए क्षेत्र से 63 श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। स्नान दान के बाद श्रद्धालु मंगलवार को वापस अपने घर पहुंच जाएंगे। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर विकासखंड क्षेत्र के झिलाही स्थित महादेव मंदिर श्री बाबा कटेश्वर नाथ धाम मानव सेवा समिति के तत्वाधान में क्षेत्र के 63 श्रद्धालुओं को महाकुंभ में स्नान दान करवाने के लिए सोमवार को रवाना हो गया। 

मुख्य सहयोगी:श्री कटेश्वर नाथ धाम के सेवक किशन लाल बाबा गोस्वामी ने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला पंकज शुक्ला के अगुवाई में फौजदार पाण्डेय, कैप्टन शुक्ल, केदारनाथ सोनी, बब्लू दूबे, अतुल त्रिपाठी, सुनील कुमार पाण्डेय, हरिश्याम चतुर्वेदी, अशोक कुमार चतुर्वेदी, अतुल कुमार मिश्रा, आनन्द सिंह, ददन पाण्डेय,हरिशंकर तिवारी, प्रदीप वर्मा, राजा तिवारी, न्यू बाला जी टेन्ट हाऊस, M.K. इलेक्ट्रानिक, संजय पाण्डेय, पत्रकार, दिनेश मिश्रा, रवि सिंह कुड़ासन, आशिष सिंह, कपिल देव सिंह, अजीत कुमार वर्मा, विशाल, पाण्डेय, संदीप कशौधन, जगतपाल शुक्ला, नवनीत शुक्ला, ऋिषिकेश शुक्ला, रामबरन मिश्रा, उमेश कुमार द्विवेदी, राहुल आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 

रवाना हुए श्रद्धालु: बाबा किशन लाल ने बताया कि क्षेत्र से कुल 63 श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए प्रयागराज लाया गया है। स्नान दान के उपरांत मनकापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाकुंभ स्नान में मनकापुर क्षेत्र के हरि श्याम, भोला, संतोष, सुमित्रा, नंद लाल, नेहा, निर्मला, तारा देवी, भगवती सिंह, प्रभावती, दलजीत सिंह, कमल, कमलेश, सुमन, राजमती, रतन मंजली, विनय, रमेश, घनश्याम, प्रवीण, संदीप, विकास, माधव सिंह, प्रेमा,हनुमान सहित कुल 63 श्रद्धालु शामिल हैं।

गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे