गोंडा:मनकापुर पुलिस ने अलग-अलग आरोपों में पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है। जिसमें तीन चोरी के, एक पशु क्रूरता अधिनियम और एक वारंटी शामिल है। चोरी के आरोपी से ज्वेलरी, वही गोवध के आरोपी से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को मनकापुर पुलिस ने अलग-अलग स्थान से पांच आरोपी को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
तीन चोर गिरफ्तार:मुखबिर खास की सूचना पर परसापुर थनवा रेलवे अण्डर पास से नकबजनी के मुकदमे में चोरी गये ज्वेलरी व नकद रुपयों के साथ उप निरीक्षक प्रबोध कुमार ने अपने हमराही सुरेश यादव, रवीश, सुरेश गुप्ता और रवि सिंह के साथ, बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र के डल्ला पुरवा गांव के रहने वाले त्रिलोकी चौहान पुत्र दयाराम, खैरीघाट थाना क्षेत्र के ही नया पुरवा गांव के रहने वाले कैलाश चौहान पुत्र संतराम चौहान और खैरी घाट के टिकरी के मजरे अरनवा के रहने वाले विजय राज चौहान पुत्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
तमंचा के साथ गिरफ्तार:मुखबिर खास के सूचना पर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पीलखाना से आईटीआई जाने वाले मार्ग पर स्थित मनवर पुल के पास से उप निरीक्षक राम आशीष मौर्य, हेड कांस्टेबल अमर सिंह और कांस्टेबल हरिपाल ने रामपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घेर नज्जू खान के रहने वाले सैफ अली उर्फ बुप पुत्र नवाब अली को एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानपुर कमिश्नरेट के बिल्हौर थाना, रामपुर जिले के मिलक थाना में पशु क्रूरता अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
वारंटी गिरफ्तार:मनकापुर के उप निरीक्षक कमल किशोर मिश्रा ने वारंट के बाबत कोतवाली क्षेत्र के गोहन्ना गांव रहने वाले सालिकराम पुत्र भाई लाल को उनके घर से गिरफ्तार किया है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ