गोंडा:डॉक्टर के आवास में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके निशान देही से चोरी का माल बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सरकारी आवास में रहने वाले डॉक्टर रवीश रिजवी के कमरे में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है।
कब हुई थी चोरी: बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में तैनात डॉक्टर रवीश रिजवी शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित छुट्टी पर चले गए थे। वापस लौट कर आने के बाद चोरी होने की जानकारी हुई थी।
अंदर से बंद मिला कमरा: बताया जाता है कि सरकारी आवास के पीछे टूटी हुई वाल बाउंड्री के रास्ते चोर ने सरकारी आवास के खिड़की का जंगला उतार दिया था। बाहर से कोई अंदर ना आ सके इसलिए चोर ने मुख्य द्वार को अंदर से लॉक कर दिया था। 4 जनवरी को डॉक्टर परिवार सहित वापस सरकारी आवास पर पहुंचे तब दरवाजा अंदर से बंद मिला था।
पुलिस में शिकायत: डॉ रविश रिजवी ने मनकापुर पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए सरकारी आवास में चोरी हो जाने की गुहार लगाई थी। तब मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला: मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से अवलोकन किया, लेकिन कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगा, इसी दौरान मुखबिर खास के जरिए आरोपी के बारे में जानकारी हो गई। मामले में उप निरीक्षक उमेश सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश गुप्ता, रवीश कुमार, कांस्टेबल दुर्गेश चौधरी, रवि सिंह और सिपाही ओम प्रताप यादव ने मनकापुर गोंडा रोड स्थित फूल इब्राहिम शाह बाबा मजार के तरफ जाने वाले खड़ंजा मार्ग के पास से मनकापुर कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर के रहने वाले विनोद शिल्पकार पुत्र गूठे को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी का माल बरामद: पकड़े गए आरोपी के निशान देही पर पुलिस ने चोरी का माल ज्वेलरी, पर्स, मोबाइल फोन, घड़ी व नगद 2295 रुपयों बरामद किया है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि मुखबिर खास के सूचना पर डॉक्टर के आवास में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ