Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर में भाई के सगाई की खुशियां मातम में तब्दील, भाई के सगाई की मनाई जा रही थी खुशी युवक ने लगाई फांसी



उत्तर प्रदेश के गोंडा में छोटे भाई की शादी की तैयारी धूमधाम से चल रही थी, बरीक्षा की रस्म अदा होने के बाद लोग नाच गाने में मस्त थे, इसी दौरान बड़े भाई ने फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही सगाई की खुशियां दुखों में तब्दील हो गई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के पचपुती जगतापुर गांव के मजरे हरिजन कॉलोनी में रहने वाले रतिराम के बड़े बेटे 30 वर्षीय सुनील ने फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

सगाई को लेकर जश्न: बताया जाता है कि सुनील के छोटे भाई अनिल की शादी तय करने के लिए लड़की वाले आए हुए थे। शनिवार को छोटे भाई की शादी तय हो गई। जिसके खुशी में रात में लोग गाने बजाने में जुटे हुए थे। घरवाले आए हुए मेहमानों की मेहमान नवाजी करते हुए आवभगत में लगे थे। इस दौरान रात के लगभग 1:00 बजे तक सुनील भी परिवार वालों के साथ कार्यक्रम में शामिल था। नाच गाना संपन्न होने के उपरांत लोग अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए, तभी सुनील ने खौफनाक कदम उठा लिया। 

अंदर से बंद था दरवाजा: बताया जाता है कि रविवार के सुबह मृतक के भांजे ने खिड़की से सुनील को पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा, जिससे उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। तब परिजनों ने घर के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद मिला। तमाम प्रयासों के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला, लोगों ने धक्का देकर दरवाजे को तोड़ दिया।

प्रधान के सूचना पर पहुंची पुलिस: मामले में परिजनों में ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह को अवगत कराया, प्रधान के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

अनाथ हो गए तीन मासूम: बताया जाता है कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भरहु गांव के रहने वाले राधेश्याम की पुत्री रूबी से सुनील का विवाह हुआ था। रूबी से मृतक के दो लड़का और एक लड़की थी। वर्तमान में रूबी बच्चों के साथ अपने मायके आई हुई थी, पति के मौत की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते हुए ससुराल रवाना हो गई। सुनील के मौत से छोटे-छोटे तीन मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया।

आत्महत्या का रहस्य बरकरार: घर में सगाई की खुशियां चल रही थी,भाई की होने वाली शादी की सगाई में शामिल होने के उपरांत सुनील के सुसाइड करने का रहस्य बरकरार है। सुनील ने आत्महत्या क्यों और किन परिस्थितियों में की अभी यह संशय बना हुआ है।

बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि सूचना मिली थी, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे