गोंडा:मनकापुर मसकनवा मार्ग पर कार और ट्रैक्टर के आमने-सामने के टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं ट्रैक्टर दो टुकड़ों में तब्दील होकर सड़क पर बिखर गया। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर मसकनवा मार्ग स्थित अमवा गांव के पास मनकापुर के तरफ से मसकनवा के तरफ जा रहे ट्रैक्टर और मसकनवा की तरफ से मनकापुर की तरफ आ रही कार में आमने-सामने दुर्घटना हो गई। जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ससुराल से लौटने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि पड़ोसी जनपद बलरामपुर के उतरौला कस्बे के रहने वाले 42 वर्षीय चमन गुप्ता पुत्र अमरचंद गुप्ता अपनी पत्नी, पिता और ससुर के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे। जहां से लौटने के बाद मसकनवा में रहने वाले अपने ससुर को वापस उनके घर छोड़ने गए थे। ससुर को छोड़कर वापस अपने घर लौटने के दौरान हादसे के शिकार हो गए।
बिखर गया ट्रैक्टर: बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रैक्टर और कार की टक्कर होते ही कार का दाहिना हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया, वहीं इस हादसे में ट्रैक्टर टूट कर दो टुकड़ों में बिखर गया। एयरबैग खुलने से कार चालक की जान बच गई लेकिन गंभीर चोट आई।
रेफर: हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए, घायल हुए कार चालक चमन गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। बताया जाता है कि कार चालक के पैर में गंभीर चोट आई है। दुर्घटना में दाहिना पैर टूट गया है। परिजनों ने फैजाबाद के निजी अस्पताल में एडमिट कराया है। वही ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद गायब मौके से हो गया।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली थी, पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। किसी पक्ष से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ