गोंडा:मनकापुर रेहरा मार्ग स्थित सरकारी अस्पताल के सामने दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय दुकानदारों के मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत तीनों को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के दोपहर लगभग 12:00 बजे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के मुख्य द्वार के सामने तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिर में आई गंभीर चोट: बताया जाता है कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर गांव के रहने वाले मोटरसाइकिल चालक 27 वर्षीय शमसुद्दीन पुत्र शरीफ मोटरसाइकिल पर अपने साथ गांव के रहने वाले 28 वर्षीय गुफरान पुत्र मोहम्मद ईशा को बैठाकर मनकापुर बाजार से वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान मनकापुर रेहरा मार्ग से होते हुए मनकापुर के तरफ आ रहे ज्ञानीपुररामप्रसाद ग्राम सभा के डिहवा गांव के रहने वाले 17 वर्षीय शोएब अंसारी पुत्र मोहम्मद सिद्दीक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
बाइक के उड़े परखच्चे: दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए, मोटरसाइकिल का पहिया आकर बदलकर गोल से टेढ़ा-मेढ़ा हो गया।
बोले डॉक्टर: मामले में इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर नीरज गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए तीन युवकों को लाया गया था, जिसमें शमसुद्दीन की स्थिति गंभीर बनी हुई थी सिर में गंभीर चोट आई थी, वही साथ में दो अन्य घायलों को भी सिर में चोट आई थी, जिसमें शोएब अंसारी के नाक से रक्तस्राव बंद नहीं हो रहा था, ऐसी स्थिति में तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी नहीं मिली है, शिकायती पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ