Maha Kumbh 2025:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में दो खूबसूरत अप्सराओं के अलावा आईआईटी पास बाबा सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर लोग इन तीनों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। तीनों अपने-अपने काबिलियत के कारण से सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। लोगों के चाहत का आलम यह है कि कुंभ मेले में लोग इनके साथ सेल्फी लेने में लगे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में आयोजित 2025 महाकुंभ में दो अप्सरा अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में बनी हुई है, तो वहीं गृहस्थ का मोह माया त्याग कर आईआईटी पास होने के बाद बाबा बन गए, दो बहने अपनी आंखों की खूबसूरती के कारण वायरल है, जबकि एक युवती अपनी खूबसूरती के कारण जानी जाती है।
हर्षा रिछारिया |
हर्षा रिछारिया harsha richhariya: महाकुंभ में सबसे पहले मध्य प्रदेश की रहने वाली हर्षा रिछारिया अपनी बेजोड़ खूबसूरती के बदौलत चर्चा में आई।हर्षा साध्वी के भेष में रथ पर सवार महाकुंभ में देखी गई, कैमरे की नजर में आते ही हर्षा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, बहुत कम उम्र में साध्वी की वेशभूषा में होने के कारण इन्हें महाकुंभ की बेजोड़ खूबसूरती वाली महिला करार दिया गया। इसी दौरान हर्षा की ग्लैमर तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई।
हर्षा रिछारिया की ग्लैमर तस्वीरें |
जो हर्षा रिछारिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से ही अपलोड थी, साध्वी के भेष में देखने के बाद हर्षा की ग्लैमर तस्वीरों ने बवाल मचा दिया। इसके बाद हर्षा ने सोशल मीडिया पर स्वयं आकर खुद को साध्वी न होकर सिर्फ शिष्या बताया। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझे स्वयं साध्वी करार दे दिया है, हमने खुद को साध्वी नहीं बताया है। कुछ दिन पूर्व दीक्षा ली थी, वह केवल धर्म के मार्ग पर चल रही हैं।
मोनालिसा |
नेचुरल ब्यूटी वाली मोनालिसा:मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली दो बहनों ने अपनी खूबसूरत आंखों से सभी को कायल कर दिया, कुंभ मेले में दोनों बहनों में मोनालिसा के चर्चे आम हो गए। मोनालिसा अपनी बहन के साथ कुंभ मेले में रुद्राक्ष का माला बेचने आई है, सोशल मीडिया पर लोग मोनालिसा को लेकर बॉलीवुड एक्टर्स से तुलना कर रहे हैं। लोग कत्थई आंखों वाली मोनालिसा की खूबसूरती के दीवाने हैं, मोनालिसा से बात करने और सेल्फी लेने वाले लोगों की भीड़ लगी होती है। कई लोग मोनालिसा को अधिक दाम देकर माला खरीद रहे हैं। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक मोनालिसा इंदौर की रहने वाली है, मोनालिसा के साथ-साथ उसके परिवार के अन्य सदस्य भी धार्मिक स्थलों पर रुद्राक्ष और मोतियों का माला बेचने का काम करते हैं। इन दिनों मोनालिसा अपनी बहन के साथ महाकुंभ में माल बेच रही है। वायरल एक वीडियो में मोनालिसा से शिक्षा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उसने अपने भाई के खातिर अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। धार्मिक स्थलों पर होने वाले आयोजन में उसकी मां माला बेचने के लिए चली जाती थी, ऐसे में मोनालिसा को भोजन तैयार करके भाई को स्कूल भेजना होता था। अपनी सादगी और प्राकृतिक खूबसूरती के कारण मोनालिसा के महाकुंभ में हजारों दीवाने बन गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मोनालिसा की फोटो और वीडियो से भरा हुआ है।
अभय सिंह |
आईआईटी वाले बाबा: सुर्खियों के मामले में महाकुंभ में आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह भी पीछे नहीं है, आईआईटी की शिक्षा में पारंगत होने के बावजूद गृहस्थ को छोड़कर साधु का जीवन जीना शुरु कर दिया, घर वाले उनकी तलाश करते रहे लेकिन अभय सिंह साधु बन चुके थे, उनका सुराग नहीं लगा, सोशल मीडिया पर उनका इंटरव्यू आने के बाद से लगातार सुर्खियों में है। अपने हंसने की अदा, वह भी बिना बात के हंसने की अदा से अभय सिंह के भी दीवाने कम नहीं है। सोशल मीडिया पर अपनी रीच बढ़ाने के लिए लोग आईआईटी पास बाबा के तलाश में लगे रहते हैं, वही बाबा भी इंटरव्यू देने में पीछे नहीं है, अभय मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जनपद के रहने वाले हैं, उनके पिता कर्ण सिंह अधिवक्ता है, अभय ने मुंबई से आईआईटी से इंजीनियरिंग की थी। अभय को कनाडा में जॉब मिला था लेकिन कुछ दिनों बाद वह वापस घर चले आए थे, घर पर कुछ दिन रहने के बाद घर में बिना किसी को कुछ बताएं अचानक गायब हो गए, इसके बाद महाकुंभ में इंटरव्यू देने के दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया में आया तो परिवार वालों को उनके बारे में पता चल गया। बताया जाता है कि उनके पिता ढूंढते हुए कुंभ मेले में उनके अखाड़े तक पहुंच गए थे, लेकिन बेटे से मुलाकात नहीं हो सकी।
अभय का पहला इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह युवावस्था के दौरान प्रेम संबंधों में थे, लेकिन पति पत्नी के बीच होने वाले नोक झोंक व झगड़ो को देखते हुए उन्होंने शादी विवाह करने का निर्णय नहीं दिया। अभय ने कहा था कि में विज्ञान के जरिए अध्यात्म को समझने की कोशिश कर रहा हूं, जिससे मैं कुछ सीखता हूं वह सब मेरे गुरु हैं, पारिवारिक बंधन और मोह माया से खुद को दूर रखने की बात बताई थी। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि उन्हें ऐसा कोई बात नहीं करना रहता है, जिससे उनकी दब चुकी स्मृति फिर से जागृत हो। और उन्हें मोह माया के बंधनों में जकड़े।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ