उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आधी रात को स्लीपर कोच बस के यात्रियों में NH 509 के महादेव चौराहे पर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। बस चौराहे पर पहुंच रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बस सवार सत्रह यात्री घायल हो गए, जिसमें 8 यात्रियों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे में हादसे का ऐसा वीडियो कैद हो गया है जिसे देखते ही रूह कांप उठे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को रात लगभग 11:30 बजे डिबाई थाना क्षेत्र के महादेव चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर स्लीपर कोच बस में जोरदार ठोकर मार दिया। दुर्घटना होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि स्लीपर कोच बस यात्रियों को रामपुर से जयपुर ले जा रही थी।
बुलंदशहर में बस ट्रक की टक्कर का वायरल वीडियो, थाना डिबाई के महादेव चौराहे का मामला pic.twitter.com/o0sSi9sFxt
कार को बचाने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि NH 509 पर महादेव चौराहे पर तेज रफ्तार बस अपने रूट से होते हुए आ रही थी, इसी दौरान सामने से आकर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में ठोकर मार दिया। बताया जाता है ट्रक के सामने एक कार आ गई थी, उसको बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक अपने लेन को छोड़कर विपरीत लेन में चला गया। इस दौरान बस चालक ने ट्रक से बचने के लिए तमाम कोशिश करते हुए बस को बाएं तरफ डायवर्ट किया लेकिन तेज रफ्तार ट्रक बस के दाहिने तरफ से सीधे टकरा गया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
बस में फस गया ड्राइवर: बताया जाता है कि हादसा बस चालक के साइड से हुआ था ऐसे में बस का ठोकर लगने से बस चालक का दरवाजा जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वही बस में फंसे चालक को खिड़की काटकर बाहर निकाला गया।
आठ की स्थिति गंभीर: इस दुर्घटना में 17 यात्रियों को चोट आई थी, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां 8 यात्रियों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस: हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ डिबाई उप जिलाधिकारी, मौके पर पहुंच गए, सड़क को खाली करवा कर रास्ता बहाल कराया गया। पुलिस दुर्घटना के कारण को जानने के प्रयास में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ