Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ननद भाभी करना चाहती है शादी, ननद को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप, युवती अस्पताल में भर्ती



उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रिश्ते में ननद को भाभी से इश्क हो गया। ननद अपने रिश्ते की भाभी से विवाह करने की जिद करने लगी, दोनों के प्रेम संबंधों को लेकर परिवार में हंगामा खड़ा हो गया। युवती ने रिश्ते में भाभी के परिवार वालों पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। युवती की स्थिति गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया है। 

 मामला जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर रहने वाली रिश्ते में ननद और भाभी को आपस में प्यार हो गया। इसके बाद ननद भाभी से शादी करने के लिए जिद करने लगी। जिससे घर में हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है। 

5 दिन पहले भाग गई थी दोनों: बताया जाता है कि ननद और भाभी 5 दिन पहले घर से एक साथ फरार हो गई थी, इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी, तब पुलिस ने दोनों को खोज कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। 

क्या है रिश्ता: दरअसल युवती (रिश्ते में ननद) का अपने सगे फूफा के लड़के की पत्नी से प्रेम संबंध है, इस तरह से युवती और महिला आपस में ननद भाभी हैं।

5 माह पहले हुई मुलाकात: युवती ने बताया कि 5 माह पहले एक शादी समारोह में शामिल होने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। तभी से दोनों की नजदीकियां बढ़ती चली गई। धीरे-धीरे करके दोनों इतने करीब आ गई कि अब वह शादी करना चाहती हैं। 

पति ने तोड़ा नाता: युवती के पिता ने बताया कि उसके बहनोई का लड़का काम काज के सिलसिले में बाहर रहता था। पत्नी की कारनामों को जानने के बाद दोनों के संबंधों में दरार आ गई है। मामले में लिखा पड़ी के साथ संबंध टूटने की स्थिति हो गई है। महिला अपने पति के घर से अपने मायके आ गई। इस बात की जानकारी जब उसके पुत्री को हुई तो वह भी उसके मायके पहुंच गई, जहां पर महिला के मायके वालों ने पुत्री को कुछ खिला-पिला दिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई।

युवती का आरोप: युवती का आरोप है कि उसको जबरदस्ती हाथ पकड़ कर के पानी में घोलकर कुछ पिला दिया गया है। मायके वाले हम दोनों के विवाह में एतराज कर रहे हैं। महिला के मायके वाले महिला को भी मारपीट रहे हैं।

क्या कहती है पुलिस: मामले में उन्नाव पुलिस का कहना है कि प्रकरण बेहटा मुजावर थाना के संज्ञान में है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे