उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कुंभ से लौट रही कार दूसरे कार से टकरा गई, जिससे दो मासूम हो सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोहरे के कारण से हुई हादसे में दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज रायबरेली के जिला अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के प्रयागराज से फिरोजाबाद जा रहे श्रद्वालु बछरावां थाना क्षेत्र के कुन्दनगंज के पास घने कोहरे के कारण से हादसे के शिकार हो गए, जिससे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय रेफर कर दिया, दो की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला मुख्यालय से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, कार में सवार होकर फिरोजाबाद से प्रयागराज कुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए थे। वापस लौटने के दौरान हाथ से के शिकार हो गए।
क्या कहती है पुलिस: मामले में पुलिस का कहना है कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, यातायात व्यवस्था सामान्य है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ