उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आग की चिंगारी से 50 टेंट जलकर खाक हो गए। देखते ही देखते आग ने भीषण रुख अख्तियार कर लिया। लेकिन महज कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
बताया जाता है कि कुंभ मेले के सेक्टर 19 में लगाए गए टेंट में भोजन पकाने के दौरान एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, इसके बाद आग लग गई, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अगल बगल में लगे टेंट भी आग के चपेट में आ गए, इसके बाद एक के बाद एक टेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। आग लगते ही अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। जब तक फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पाया, तब तक लगभग 50 टेंट जलकर खाक हो गए थे। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
कुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी, सब सुरक्षित कोई जनहानि नहीं pic.twitter.com/RTEwX9tMo2
गीता प्रेस के टेंट में लगी आग:बताया जाता है कि यह आग गीता प्रेस के द्वारा लगाए गए टेंट में लगी थी, गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार के मुताबिक लगभग 180 कॉटेज तैयार किया गया था। वहां मौजूद सभी लोगों को आग से संबंधित काम करने से मना किया गया था। गीता प्रेस के ट्रस्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया के तरफ से आग की चिंगारी आने से आग फैल गई। उन्होंने बताया कि हमने रसोई को टीन शेड से बनाई थी, अब कुछ भी नहीं बचा है सब जलकर खाक हो गया है।
बोले एडीजी: इस बाबत प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 4:30 बजे रेलवे पुल के नीचे सिलेंडर फटने की सूचना मिली, जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। लेकिन तब तक टेंट, झुग्गी में आग लग गई थी। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के बाद दो-तीन सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं, तब तक अन्य सिलेंडरों को बाहर कर लिया गया था। फायर ब्रिगेड के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया, सब सुरक्षित हैं।
बोले डीएम: इस बारे में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मांदड़ बताया कि लगभग 4:30 बजे कुंभ के सेक्टर 19 में आग लगने की जानकारी मिली। गीता प्रेस में आग लगने की जानकारी मिली थी। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, गीता प्रेस के साथ में प्रयाग वाल के 10 टेंट में आग लगने की सूचना मिली। आग को बुझा लिया गया है, जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ