उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बियर की दुकान पर मनबढ़ किस्म के लोगों ने कुल्हाड़ी मारकर दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी। जिससे नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम कर दिया, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन शांत करवाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नव वर्ष की पहली रात बियर की दुकान पर मनबढ़ लोगों ने तीन लोगों को कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए बक्सर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जिससे नाराज ग्रामीण और परिजनों ने गाजीपुर भरौली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
बलिया में बियर की दुकान पर कुल्हाड़ी मारकर दो युवक की हत्या, परिजनों ने जाम किया हाईवे pic.twitter.com/kajjRBLYlU
कहासुनी के उपरांत हुई मारपीट: प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मण गुप्ता का 23 वर्षीय पुत्र प्रशांत गुप्ता और कन्हैया वर्मा का 24 वर्षीय पुत्र गोलू वर्मा कनुवान मार्ग पर स्थित कोटवा नारायणपुर बियर की दुकान पर खरीदारी करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान वहां पर कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों से कहासुनी हो गई, इसी दौरान दोनों युवकों पर कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। दोनों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
शव रखकर प्रदर्शन: दोनों युवकों की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर NH31 पर जाम लगा दिया। जिससे गाजीपुर भरौली मार्ग पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुंचकर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन शांत कराया।
बोले एसपी: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शिवम् राय और उसके साथियों के द्वारा गांव के ही तीन युवकों प्रशांत गुप्ता, गोलू वर्मा और एक अन्य युवक पर कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, युवाओं को परिजन बक्सर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के शव का पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में नरही पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम को आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है।विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि आरोपी मनबढ़ किस्म के है ऐसी घटनाएं करते रहते है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ