Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टीचर की मौत एक्सीडेंट नहीं, मौत से पहले मुस्कान ने बनाया था वीडियो, मोबाइल लॉक टूटने पर खुला राज



राजस्थान के जयपुर में प्रतिष्ठित विद्यालय की शिक्षिका की मौत के बाद मोबाइल ने बड़ा राज खोल दिया है। शिक्षिका की मौत एक्सीडेंट नहीं बल्कि सुसाइड था। मरने से 14 घंटे पहले शिक्षिका ने अपने मोबाइल में वीडियो शूट किया था। जिससे शिक्षिका के मौत के नया मोड़ आ गया है। यहां पढ़ाई के दौरान प्यार, शादी, उत्पीड़न और आत्महत्या का मामला देखने को मिला है।

दरअसल मानसरोवर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय की शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती कराया था, तो बताया गया था कि शिक्षिका सीढ़ियों से गिर कर घायल होने से मौत हो गई, लेकिन मोबाइल ने ससुराल वालों की कहानी का पूरा पन्ना ही पलट दिया। वीडियो में शिक्षिका ने रो रो कर पूरी बात बता दिया है।

लॉक थी मोबाइल: दरअसल 26 वर्षीय मुस्कान जैन की मौत के बाद उसकी मोबाइल लॉक रह गई थी, ऐसे में मुस्कान की मौत को एक एक्सीडेंट मान लिया गया था। लेकिन मुस्कान की मोबाइल को एक्सपर्ट को सौंपा गया, तब एक्सपर्ट ने कड़ी मशक्कत के बाद लॉक को खोलने में सफलता हासिल की। मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो को देखा गया तो पता चला कि ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे थे। मुस्कान ने वीडियो में रो-रो कर गंभीर आरोप लगाया था। जिससे यह साफ हो गया कि मुस्कान की गिरने से मौत नहीं हुई बल्कि मुस्कान ने सीढ़ियों से छलांग लगाकर सुसाइड किया था।



प्यार के बाद शादी:पिता सुरेन्द्र कुमार जैन के अनुसार मुस्कान और प्रियांश एक ही स्थान पर ट्यूशन पढ़ते थे, इसी दौरान दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई, तब प्रियांश ने मुस्कान पर इतना दबाव बनाया कि वर्ष 2022 के 19 नवंबर को प्रियांश शर्मा से विवाह कर दिया गया। दोनों के प्रेम को देखते हुए यह उम्मीद की गई थी कि अब मुस्कान प्रियांश के घर में रानी बनकर रहेगी, लेकिन प्रियांश और उसके घर वालों ने मुस्कान को सुसाइड करने के लिए विवश कर दिया।

साइंस टीचर थी मुस्कान: बताया जाता है कि वर्ष 2023 में मुस्कान अपने पति प्रियांश के साथ रहने के लिए चंडीगढ़ चली गई थी, जहां पर दहेज को लेकर विवाद होने के बाद वह अपने मायके चली आई, फिर रिश्ते बचाने के लिए पति के बात को मानते हुए ससुराल पहुंची थी, जनवरी में मानसरोवर के एक बहुप्रतिष्ठित विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू किया गया था, वहां उसे बतौर साइंस शिक्षक की जिम्मेदारी मिली थी। अब बेटी की मौत के बाबत परिजनों ने श्याम नगर पुलिस में गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे