उत्तर प्रदेश के बहराइच पुलिस ने दो चमत्कारी पत्थरों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जादुई पत्थर दिखाकर दोनों युवक महिलाओं से नकदी और जेवर ले लेते थे, दोनों आरोपी पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से चलकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अपना काला कारोबार चलाते थे, बहराइच पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच घटनाओं का खुलासा किया है।
दरअसल बहराइच के देहात कोतवाली पुलिस ने जादू मंत्र करके रुपए ऐंठने वाले दो अन्तर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जादुई पत्थर, सोने चांदी के जेवर, पीतल का कटोरा और बाइक बरामद किया है।
यहां घटना को दिया अंजाम:पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष के 13 मई को नगर कोतवाली पुलिस में ऐसी ही ठगी के मामके में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, इसके बाद, नगर थाना में ही 12 दिसंबर को इसी प्रकार से दूसरा मामला दर्ज हुआ, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया था इसके बाद 31 दिसंबर को जिले के देहात कोतवाली में ऐसी ही घटना प्रकाश में आ गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। वही संत कबीर नगर जिले के मेहदावल में, और खलीलाबाद में इसी प्रकार के वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने खुलासा के लिए टीम गठित कर दी थी।
खंगाले कैमरे:पुलिस टीम ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने के साथ-साथ और मैनुअल इंटेलिजेंस के जरिए आरोपियों की पहचान करने में सफलता हासिल की।
आरोपियों की पहचान: इसके बाद पुलिस टीम ने उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत गदरपुर थाना क्षेत्र के ठंडा नाका गूलरभोज गांव के रहने वाले सोहेल खान पुत्र बबलू और गदरपुर थाना क्षेत्र के ही कृपाकी कोपा गुलर भोज गांव के रहने वाले फरमान पुत्र कलवा के बारे में मुखबिर खास से सूचना मिली कि दोनों आरोपी किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए हुजूरपुर रोड स्थित पुलिया पर खड़े हुए हैं ।
महिलाएं होती थी निशान: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए ठग महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते थे। गांव देहात या बाजार में महिलाओं को जादुई पत्थर का करामात दिखाते हुए कुछ तंत्र मंत्र करते थे, इन पत्थरों के जरिए महिलाओं के पारिवारिक समस्याओं को दूर करने का दावा किया जाता था। इनकी बातों में फंसकर महिलाएं अपने जेवर और नगदी इन्हें दे देती थी, यह लेकर रफू चक्कर हो जाते थे।
बरामद:पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी बाली, एक गले की चेन, एक मंगलसूत्र, दो चमत्कारी पत्थर, एक कटोरा, दो मोटरसाइकिल, 10590 रुपए नकद बरामद किया है।
सलमान असलम की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ