उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने चौकीदार की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को हत्या में प्रयुक्त मफलर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को चोरी करने के दौरान चौकीदार ने पहचान लिया था, इस लिए मफलर से गलघोंट कर हत्या कर दी थी।
मामला जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, 11 जनवरी को परसाखेड़ा स्थित वी. के. इन्डस्ट्रीज फैक्ट्री रोड नं 2 पर सिक्यूरिटी गार्ड मृत अवस्था में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था लेकिन मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने के कारण बिसरा सुरक्षित रख दिया गया था। मामले में 14 जनवरी को जानकारी मिली कि चोरी के रात में ही चौकीदार की हत्या हुईं थी।
सीसीटीवी में दर्ज हुई तस्वीरें: सीसीटीवी में दिखाई पड़ा कि रात्रि में करीब पौने 2 बजे एक पिट्ठू बैग व कम्बल औढ़कर उतरता दिखाई दे रहा था। सीसीटीवी कैमरे को बैक करके देखने पर ज्ञात हुआ कि 29 दिसम्बर की रात साढ़े 9 बजे एक व्यक्ति साइकिल से रेकी करता हुआ जा रहा था। हत्या वाली रात सीसीटीवी में दिखने वाले युवक का हुलिया, रेकी करने वाले युवक से मैच कर रहा था।
ठेकेदार के लड़के ने की घटना: मामले के छानबीन पुलिस ने पाया कि फैक्ट्री में काम करने वाले मीरगंज थाना क्षेत्र के पहुँचा बुजुर्ग गांव में रहने वाले ठेकेदार राधेश्याम पुत्र रामस्वरूप के पुत्र आशुतोष उर्फ आशु के रूप में पहचान हुई।
फैक्ट्री मालिक ने लिखाया FIR: मामले में फैक्ट्री के मालिक विनीत कुमार सक्सेना ने शिकायत पत्र देते हुए कहा कि घटना के फैक्ट्री बंद थी, फैक्ट्री के कमरे का ताला टूटा हुआ मिला, फैक्ट्री से 55 हजार रुपए चोरी हो गए हैं। Cctv कैमरे में राधेश्याम का लड़का आशुतोष पहचान में आ रहा है। फैक्ट्री के पीछे चढ़कर चौकीदार केसर प्रसाद की हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार: विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी आशुतोष को चौकी परसाखेड़ा क्षेत्र में रामपुर रोड बंडिया नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही से 32 हजार रुपए में रिसेल की दुकान से खरीदी गई अपाचे मोटरसाइकिल, इक्कीस हजार 5 सौ तीन रुपए नगद, पिठू बैग तथा घटना में प्रयुक्त हुआ कम्बल,आरोपी का मोबाइल फोन, तीन पासबुक व एक पैन कार्ड, एक वोटर आई कार्ड, प्रवेश पत्र, एक आईएफटीएम यूनिवर्सिटी का आई कार्ड, आला कत्ल मफलर बरामद हुआ तथा घटना से पूर्व रेकी में प्रयुक्त साईकिल भी बरामद की गयी।
प्यार के लिए चोरी: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 95% से इंटर पास हुआ है, वर्तमान में वह एक लड़की से प्यार करता है,जिसका इंगेजमेंट किसी और के साथ हो रहा है। इंगेजमेंट से पहले उस लड़की को ले जाने के लिए चोरी करने के लिए आया था, ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी चौकीदार कमरे से आया तो, बाथरूम में छिपने के लिए चला गया, चौकीदार भी लघुशंका के लिए उधर ही चला आया, चौकीदार ने उसे पहचान लिया। चौकीदार ने कहा कि मैं तेरे बाप को फोन कर रहा हूँ। चौकीदार फोन करने के लिये बाथरूम से कमरे के तरफ जा रहा था, पिता से शिकायत होने के डर से चौकीदार के गले में पीछे से मफलर डालकर उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश होकर एकदम नीचे गिर पड़ा। चौकीदार जब होश में नही आया तो उसने उसके बाद कमरे का ताला तोड़ कर चोरी की थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ