Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इंस्पेक्टर नरेश कुमार सेवा से बर्खास्त, इंस्पेक्टर रहते हुए पद का दुरुपयोग करने के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तैनात तत्कालीन इंस्पेक्टर को सेवा मुक्त कर दिया गया है। भारी भरकम गुप्त संपदा को पूर्व mlc हाजी इकबाल से खरीदने के मामले में कार्रवाई हुई है। मामला संज्ञान में आने के बाद इस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया था। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत बर्खास्त का दिया गया है।

बता दे कि डीआईजी अजय कुमार साहनी ने मिर्जापुर थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है। अभी भी मामले में जांच जारी है, रिपोर्ट आने के उपरांत मामले में संलिप्त पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी से शिकायत: प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022-23 में इंस्पेक्टर नरेश कुमार मिर्जापुर में बतौर कोतवाल तैनात थे, इसी दौरान जनसुनवाई IGRS के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इनके खिलाफ शिकायत की गई थी। आरोप लगाया गया था कि इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की बेनामी संपत्ति को अपनी पत्नी राजरानी के नाम दर्ज करा लिया है। मामले में शिकायत होने के उपरांत प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए वर्ष 2023 में इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया था।

संपत्ति की कुल कीमत: इंस्पेक्टर की पत्नी राजरानी के नाम दर्ज कराई गई जमीन कुल 49.6 बीघा है, जिसकी कीमत लगभग 91.40 लाख रुपए का अनुमान लगाया जा रहा है।

विभागीय जांच में खुली पोल: इंस्पेक्टर को निलंबित करने के बाद मामले में विभागीय जांच चल रही थी, वर्ष 2024 के 17 अक्टूबर को आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ सदर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया। इंस्पेक्टर अपने पद का दुरुपयोग करने के दोषी पाए गए। 

कैसे हुआ था हस्तांतरण: बताया जाता है कि बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ने करोड़ों की 50 बीघा जमीन को एक व्यक्ति के नाम दर्ज करा रखा था। अपनी तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने उस व्यक्ति को दो दिनों तक हिरासत में रखकर पत्नी के बैनामा करा लिया था।

बोले डीआईजी: मामले में डीआईजी कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया कि निरीक्षक नरेश कुमार ने सहारनपुर के मिर्जापुर में नियुक्त रहते हुए प्रदेश स्तर से चिन्हित फरार माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वाहिद की मिर्जापुर स्थित बेनामी संपत्ति को इंस्पेक्टर की पत्नी के नाम खरीदने के आरोप में जांच की गई। जिसमें पद का दुरुपयोग पाया गया।जिससे निरीक्षक को सेवा से बर्खास्त किया गया है। इस प्रकार के मामले में संलिप्त पुलिसकर्मियों की जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे