उत्तर प्रदेश के झांसी में सस्पेंड चले इंस्पेक्टर मोहित यादव ने अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए त्यागपत्र दिया है हालांकि मामले में अधिकारियों ने इंस्पेक्टर मोहित यादव के आरोपों का खंडन करते हुए जांच चलने की बात बताई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार रात निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव छुट्टी को लेकर आरोप लगाया है कि छुट्टी मांगने पर प्रतिसार निरीक्षक ने उनके साथ मारपीट करते हुए गंभीर चोट पहुंचाई है। आरोप है कि इंस्पेक्टर को लात से मारा गया है। उन्होंने मौके पर पुलिस बुला ली, नवाबाद की पुलिस मौके पर पहुंचकर इंस्पेक्टर को अपने साथ थाने पर ले गई।
दहाड़े मार कर रोया इंस्पेक्टर: थाना में पहुंचने पर इंस्पेक्टर जमीन पर बैठ गया, आर आई प्रतिसार निरीक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र लिखने से पूर्व दहाड़े मारकर रोने लगा। वही मामले में नगर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इंस्पेक्टर ने आर आई के साथ मारपीट व अभद्रता की है, इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मृतक आश्रित कोटे से इंस्पेक्टर: बताया जाता है की मूल रूप से मैनपुरी जिले के रहने वाले मोहित यादव मृतक आश्रित कोटे से वर्ष 2012 में सब इंस्पेक्टर बने थे। वर्तमान में अपने व्यवहार और कारगुजारियों के चलते निलंबित चल रहे हैं। जबकि इंस्पेक्टर मोहित यादव का आरोप है कि जानबूझकर उसे परेशान किया जा रहा है।
झांसी में इंस्पेक्टर मोहित यादव ने दिया इस्तीफा, अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप pic.twitter.com/tnXy7wPXtH
बोले एसपी सिटी: मामले में नगर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2012 बैच के इंस्पेक्टर मोहित यादव की नियुक्ति मृतक आश्रित कोटे से हुई थी। वर्ष 2023 के 3 नवंबर को ललितपुर जनपद से प्रशासनिक स्थानांतरण के बाद झांसी में तैनात हुए थे। इन्हें पूर्व में तीन मिस कडंप ( गलत आचरण) मिल चुका है। वर्तमान में इनके खिलाफ अनुशासनहीनता, विवेचना में लापरवाही के वजह से निलंबित करते हुए चार जांच कराई जा रही है। इंस्पेक्टर मोहित यादव के द्वारा जगह-जगह अभद्रता की गई है। पुलिस लाइन गणना कार्यालय में आज अभद्रता की गई। इंस्पेक्टर मोहित यादव ने आर आई के साथ बदतमीजी व मारपीट की है। मामले में आर आई के द्वारा शिकायती पत्र दिया जा रहा है। यदि आर आई शिकायती पत्र देते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इंस्पेक्टर मोहित यादव के द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। इंस्पेक्टर के द्वारा लगातार अनुशासनहीनता की जा रही है। उनके व्यवहार के कारण इनके खिलाफ जांच चल रही है। निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र में अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा भी लिखा है, इसके संबंध में स्वत मेरे द्वारा जांच की जा रही है। इस संबंध में दो दिन पहले इन्हें बयान के लिए बुलाया गया था। जांच उपरांत साक्ष्य के आधार पर जांच रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ