Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हादसों के नाम रहा बहराइच, अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच की मौत, चार गंभीर



उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला बीती रात दुर्घटनाओं के नाम रहा, अलग-अलग स्थान पर हुई दुर्घटनाओं में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में एक महिला सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत लखनऊ रेफर किया गया है, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।

ट्रक और कार की दुर्घटना: प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात खैरी घाट थाना क्षेत्र के वर्धा बाजार के रहने वाले 22 वर्षीय अभिषेक मिश्रा और 15 वर्षीय आदर्श उर्फ कल्लू कार में सवार होकर मार्केटिंग करने के लिए नानपारा गए हुए थे। सामानों की खरीददारी करके वापस घर लौटने के दौरान नानपारा बायपास मार्ग पर ट्रक के चपेट में आ गए। दुर्घटना होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां आदर्श ने दम तोड़ दिया, वहीं अभिषेक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, चिकित्सकों ने लखनऊ रवाना कर दिया है।

बाइक के ठोकर से महिला की मौत: हरदी थाना क्षेत्र के थैलिया गांव की रहने वाली 60 वर्षीय महिला सरला देवी अपने घर के पास स्थित अहाते से अपने घर जा रही थी इसी दौरान बाइक ने ठोकर मार दिया, परिजनों ने महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पिकअप बाइक की दुर्घटना: रामगांव थाना क्षेत्र के अकबरवापुर गांव के रहने वाले दंपति नफीस और जुबैदा खातून मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव के पास पहुंचे हुए थे, इसी दौरान पिकअप के चपेट में आने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पति पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पत्नी की मौत हो गई, वही पति का इलाज जारी है।

ट्रक डीसीएम की दुर्घटना: नानपारा हाईवे स्थित गुरगुट्टा मोड़ के पास डीसीएम और ट्रक की भीषण दुर्घटना हो गई। जिसमें डीसीएम चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि मेरठ जिले के फलौदा गांव के रहने वाले 48 वर्षीय बाबू और 52 वर्षीय युसूफ डीसीएम पर सरिया लादकर पंजाब जा रहे थे। चालक और परिचालक रिश्ते में मामा भांजे थे। हादसे में भांजे की मौत हो गई। वही मामा का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। हादसा होते ही हाईवे पर भारी जाम लग गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को सड़क से किनारे करवा कर हाईवे बहाल कराया।

ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की दुर्घटना: बौंडी थाना क्षेत्र के कादियापुर गांव के पास बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली और ई रिक्शा की दुर्घटना में ई रिक्शा सवार 65 वर्षीय शिवकुमार शुक्ला और ई-रिक्शा चालक वीरेंद्र गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां ई रिक्शा सवार शिवकुमार शुक्ला की मौत हो गई।

क्या कहती है पुलिस: मामले में जानकारी देते हुए बहराइच पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचा दिया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। मौके पर गाड़ियों को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कर रूप से चालू कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे