गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन करके इधर से उधर कर दिया है। लंबे समय से तहसीलों में जमे नायब तहसीलदारो को स्थांतरित कर नई जिम्मेदारी सौंपी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने अलग अलग तहसीलों में तैनात सात नायब तहसीलदारों का तबादला करते हुए तहसील के न्यायिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया।
जानिए किसका कहां हुआ तबादला: तरबगंज में तैनात नायब तहसीलदार रंजन वर्मा को स्थांतरित करते हुए गोंडा के प्रभारी तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री वर्मा को नायब तहसीलदार गोण्डा के साथ तैनात किया गया। गोंडा के नायब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय को स्थानांतरित करके प्रभारी तहसीलदार तरबगंज बनाया गया है। करनैलगंज तहसील के नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह को तरबगंज तहसील के नायब तहसीलदार के पद पर स्थानांतरित किया गया है। करनैलगंज तहसील में तैनात नायब तहसीलदार संतोष कुमार यादव को तरबगंज तहसील के नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनकापुर तहसील में नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी निभा रही अनु सिंह को करनैलगंज तहसील के नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।तरबगंज तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात राम प्रताप पाण्डेय करनैलगंज तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात किया गया है। तरबगंज तहसील में तैनात नायब तहसीलदार चन्दन को मनकापुर तहसील का नायब तहसीलदार बनाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ