उत्तर प्रदेश के हाथरस में किराए के मकान में रहने वाले सिपाही के कमरे से गोली चलने की आवाज आते ही हड़कंप मच गया। आवाज सुनते ही मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े, लेकिन दरवाजे में अंदर से लॉक लगा हुआ था। जब तक लोग कमरे में घुस पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सिपाही ने दम तोड़ दिया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दोपहर हाथरस के श्याम नगर में किराए के मकान में रहने वाले सिपाही कुलदीप का उसके कमरे में शव पाया गया। इस दौरान सिपाही की गर्लफ्रेंड खून से लतफथ अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया। पुलिस पूरे मामले के जांच पड़ताल में जुटी है।
दरवाजा काट कर निकाला शव: दरअसल वारदात के दौरान अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण आसपास के लोग गोली की आवाज सुनने के बाद कमरे में तत्काल नहीं पहुंच सके। दरवाजे पर आवाज लगाने के बाद कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। दरवाजा काट कर सिपाही के शव को कमरे से बाहर निकाला गया। कमरे में घायल मिली युवती को गोली लगी थी।
गौतमबुद्ध नगर निवासी: कुलदीप भाटी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद के थाना दादरी अंतर्गत चक्रसेनपुर गांव का रहने वाला था। वह वर्ष 2017-18 में सिपाही के पद पर तैनात हुआ था। वर्तमान में कुलदीप के दो बच्चे हैं।
बेड पर मिली युवती: जैसलमेर रोड स्थित श्याम नगर में बृजमोहन के मकान में किराए का कमरा लेकर रहने वाले सिपाही कुलदीप के कमरे से गुरुवार के दोपहर गोली चलने की आवाज आई। जिससे मोहल्ले वाले चौंक पड़े। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सदर कोतवाल विजय सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दरवाजे को काटकर अंदर का नजारा देखा तो कुलदीप का शव कमरे के फर्श पर पड़ा था, वही लहूलुहान स्थिति में हाथरस जंक्शन के जलालपुर गांव की रहने वाली युवती बेड पर पड़ी हुई थी। जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथरस नगर कोतवाली क्षेत्र में घटना घटित हुई है, जिसमें सिपाही कुलदीप भाटी की दुखद मौत हो गई है। इस घटना में उनकी एक मित्र घायल हुई है, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। संभवत इन दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ जिसके दौरान गोली चल गई। जिससे सिपाही की मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ