उत्तर प्रदेश के अमेठी में सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मां बेटे को मृत घोषित कर दिया। वही तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है। मां बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुंशीगंज थाना क्षेत्र में टांडा-बांदा हाईवे पर स्थित जामो-भादर चौराहे के पास दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में मां बेटे की मौत हो गई, वही एक बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज जारी है।
आमने सामने टकराई तेज रफ्तार बाइक: मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत समशेरियां गांव के रहने वाला 24 वर्षीय राकेश अपनी 55 वर्षीय मां घुटूरा को मोटरसाइकिल पर बैठा करके टिकरी गांव में रहने वाली मौसी के घर जा रहा था।इसी दौरान सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर देवर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय अंकित कुमार सरोज, 22 वर्षीय विवेक कुमार और 21 वर्षीय मनीष श्रीवास्तव सामने से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे, दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गई।
मां बेटे की मौत: हादसा होते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से पांचो घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया। सुल्तानपुर पहुंचते पहुंचते मां बेटे की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवकों का इलाज जारी है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के चाचा और पिता रोते बिलखते हुए सुल्तानपुर जिला अस्पताल पहुंच गए।
नन्हे मासूमो सिर से उठा पिता का साया: मृतक राकेश के छोटे-छोटे दो बेटे आयुष और पीयूष हैं, राकेश जीविकोपार्जन के लिए चंडीगढ़ में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था। 16 जनवरी को बड़े बेटे का जन्मदिन था, इसलिए 15 जनवरी को छुट्टी लेकर घर आया था। राकेश के मौत से छोटे छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, घटना से परिजनों को अवगत करा दिया गया है। दुर्घटना के बाबत कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ