कहते हैं कि प्यार उम्र लिंग और अवस्था से बेपरवाह होता है, कब कहां किसको किससे हो जाए इसका अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है। दो महिलाओं में महज सिर्फ दो बातों की समानता थी, दोनों महिलाएं इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी और दोनों पति से प्रताड़ित थी, इंस्टाग्राम पर रील बनाने के दौरान दोनों की बातचीत शुरू हो गई। एक दूसरे का दुख दर्द सुनते-सुनते दोनों को कब एक दूसरे से मोहब्बत हो गई इस बात की उन्हें भी भनक नहीं लगी।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से जुड़ा हुआ है। यहां पर पति से प्रताड़ित दो महिलाओं की दोस्ती प्यार में बदल गई, इसके बाद दोनों ने एक साथ जीवन गुजारने का फैसला कर लिया। गुरुवार को दोनों ने मंदिर में जाकर एक दूसरे को वरमाला पहनाकर ब्याह रचाया। दोनों ने मरते दम तक एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया है।
मंदिर में विवाह करने के उपरांत लोगों को सुनाई दास्तान: बताया जाता है कि दोनों महिलाएं देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में विवाह करके लौट रही थी, इसी दौरान दोनों के गले में वरमाला देखकर लोगों ने पूछ लिया, तब महिलाओं ने अपनी मोहब्बत की कहानी सुनाते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
6 वर्ष पुरानी दोस्ती: उन्होंने बताया कि दोनों की मुलाकात 6 वर्ष पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, तब दोनों ने एक दूसरे का दर्द साझा करते हुए बातचीत करना शुरू किया। इसके बाद दोनों घर वालों को बिना बताए एक दूसरे से मिलने लगी थी।दोनों पति से प्रताड़ित: दोनों महिलाओं का कहना है कि उनका पति शराब का नशा करता था। शराब पीने के बाद आए दिन उनके साथ मारपीट की जाती थी। गाली गलौज सुनते हुए अक्सर वह अपने पतियों से प्रताड़ित होती थी। लेकिन अब उन्हें किसी भी प्रकार से प्रताड़ित नहीं होना पड़ेगा।
चार बच्चों की मां: एक महिला ने बताया कि पति के प्रताड़ना से तंग होकर वह अपने मायके में जीवन गुजार रही है, चार बच्चे होने के बावजूद उसका पति आए दिन नशे में धुत होकर मारपीट करते हुए प्रताड़ित करता था।
छोड़ दिया पति: वहीं दूसरी महिला ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि उसका विवाह हुआ था, उसका पति नशेड़ी था, वह उस पर शक करते हुए प्रताड़ित करता था, जबकि वह ऐसे किसी सिलसिले में शामिल नहीं थी, फिर भी उसे पति के प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता था, इसलिए उसने तंग होकर पति को छोड़ दिया।
देवरिया में रचाई शादी: दोनों महिलाओं ने बताया कि वह मूल रूप से गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की रहने वाली है, वे शादी करने के लिए देवरिया के रुद्रपुर में महादेव मंदिर दुग्धेश्वर नाथ पहुंची थी। यहां दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर मांग भरी है, उन्होंने बताया कि हम दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, दोनों में कोई भेद नहीं है। दोनों एक दूसरे को स्वीकार किए हैं।
किराए का ठिकाना: महिलाओं ने बताया कि वर्तमान में उनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है, ऐसे में किराए का मकान लेकर नया जीवन शुरू करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ