उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें सिपाही और दरोगा के बीच लात मुक्के घूंसे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं, मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। बताया जाता है कि ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर पड़ोसी सिपाही और दरोगा मारपीट पर आमादा हो गए। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई।
मामला जिले के एसपी ऑफिस कार्यालय के पास से जुड़ा हुआ है, सोमवार के दोपहर दरोगा और सिपाही मामूली तू तू मैं मैं के बाद मारपीट पर उतर आए। दोनों के बीच जमकर हाथ पैर चले, हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को तितर बितर किया। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल और कार्रवाई की बात कह रही है।
देखिए वीडियो 👇
झांसी में एसपी ऑफिस के पास सिपाही दरोगा में मारपीट pic.twitter.com/2T0aaoURcN
— crime junction (@crimejunction) January 20, 2025
क्या है पूरा मामला: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महोबा जीआरपी में तैनात उप निरीक्षक संदीप यादव और पुलिस कार्यालय झांसी में रीडर के पद पर तैनात कांस्टेबल अनुज कुमार सिविल लाइन के आवास में एक दूसरे के पड़ोसी हैं। सोमवार के दोपहर पुलिस ऑफिस कार्यालय के पास दोनों मारपीट करने लगे।
ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विवाद: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर संदीप यादव की पत्नी झांसी पुलिस में बतौर महिला आरक्षी तैनात हैं। नगर कोतवाली में लंबे समय तक तैनात रहने के बाद महिला आरक्षी को देहात कोतवाली में स्थानांतरित कर दिया गया है। महिला आरक्षी के पति उप निरीक्षक संदीप यादव पत्नी की नगर क्षेत्र में तैनाती चाहते हैं। इसी बात को लेकर सिपाही और दरोगा में पहले वाद विवाद हुआ इसके बाद लात घुसे चलने लगे।
बोली क्षेत्राधिकारी: मामले में जानकारी देते हुए यातायात क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महोबा के जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और पुलिस कार्यालय में तैनात सिपाही अनुज कुमार के बीच वाद विवाद हुआ है। दोनों पुलिस लाइन में पड़ोसी होने के कारण एक दूसरे को जानते हैं। सब इंस्पेक्टर की पत्नी झांसी में नियुक्त हैं। शहर क्षेत्र में नियुक्ति का समय पूरा होने पर पोस्टिंग देहात क्षेत्र में कर दी गई है। जबकि सब इंस्पेक्टर प्रयास कर रहे थे कि पत्नी की पोस्टिंग शहर क्षेत्र में हो जाए। इसी बात को लेकर हुए विवाद में अनुशासन तोड़ने, और जनता के बीच पुलिस की छवि को धूमिल करने के कारण जीआरपी झांसी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस कार्यालय में नियुक्त सिपाही के खिलाफ आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कांस्टेबल को ट्रांसफर पोस्टिंग का पावर नहीं है, यह कार्य उच्च अधिकारियों के द्वारा किया जाता है। उप निरीक्षक अपनी पत्नी की पोस्टिंग शहर क्षेत्र में चाहते हैं जो नियमानुसार नहीं हो सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ