उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कार स्वामी और दरोगा के बीच चौराहे पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दरोगा कार को थाने पर ले जाने की जिद में अड़े रहे, वही कार सवार ने कार को थाने पर नहीं ले जाने की ठान ली। इसलिए दोनों के बीच चौराहे पर जमकर नोक झोंक होती रही, अंततः अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
दरअसल जिले के मंझनपुर पुलिस में तैनात उप निरीक्षक ने एक मामले में इंवॉल्व गाड़ी को थाने पर ले जाने के लिए बीच चौराहे पर रोक लिया। जिससे कार सवार युवक का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उप निरीक्षक गाड़ी को थाने पर ले जाना चाहे तो नाराज हुए वाहन स्वामी ने धमकी देते हुए कहा कि गाड़ी को थाने पर ले जाओगे तो गाड़ी को फूंक देंगे। जिससे दोनों की तकरार बढ़ती गई। मामला चौराहे का होने के कारण भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
दुर्घटना का मामला: दरअसल मंझनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित ने शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपने पुत्र के साथ गया हुआ था। रात के लगभग 11 बजे क्षेत्र के महेश लॉन्ड्री की दुकान के पास यूपी 73 ए 0414 नंबर से रजिस्टर्ड स्विफ्ट कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार ड्राइव करते हुए बेटे को ठोकर मार दिया जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई, चिकित्सकों ने बताया कि उसका पैर टूट गया है। शिकायती पत्र के मुताबिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। देखिए वीडियो👇
कौशांबी में दरोगा से अभद्रता pic.twitter.com/3kzjuPQb4J
विवेचक से उलझा युवक: गाड़ी के नंबर के आधार पर विवेचक दरोगा अखंडानंद मामले की जांच पड़ताल में आरोपी के घर गए, जहां आरोपी ने पुलिस का कोई सहयोग नहीं किया। सोमवार के दोपहर मंझनपुर चौराहा पर उप निरीक्षक ने गाड़ी देखा तो थाने पर गाड़ी ले जाने की जिद करने लगे। गाड़ी के अंदर मौजूद गौ सेवा राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ के प्रदेश सचिव गाड़ी को थाने नहीं जाने देने की जिद पर अड़े रहे। घंटों तक चौराहे पर हंगामा के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया। तब अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हंगामा पर विराम लगा। चौराहे पर पुलिस और कार सवार के ड्रामे को लेकर लोग चर्चाएं कर रहे हैं।
बोले सीओ: मामले में मंझनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवंक सिंह ने कहा कि रूटीन चेकिंग के दौरान एक मुकदमा के मामले में दर्ज गाड़ी को उपनिरीक्षक में रोक लिया था। चौराहे का मामला होने के कारण तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही मामले को शांत करा दिया गया। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ