lucknow agra expressway accident: उत्तर प्रदेश के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में चल रही डीसीएम में घुस गई, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 31 पर तेज रफ्तार कार डीसीएम से टकरा गई जिससे कार सवार पति पत्नी और दो बच्चों की की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि कार सवार प्रयागराज महाकुंभ से वापस अपने घर लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान: मृतकों की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर सुभाष पार्क गली नंबर तीन के रहने वाले 42 वर्षीय ओमप्रकाश आर्य, 40 वर्षीय पूर्णिमा, 12 वर्षीय पुत्री अहाना और 4 वर्षीय बेटे विनायक के रूप में हुई है।
जांच में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है, वही मृतकों के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है। हालांकि यह हादसा किस कारण से हुआ, कार दूसरे लेन में कैसे पहुंची, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
जबरदस्त हादसा: बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था, की कार के साथ-साथ डीसीएम के भी परखच्चे उड़ गए, कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कार अत्यधिक तेज रफ्तार में होने के कारण से बेकाबू होकर डिवाइडर को पार करके दूसरी लेन में पहुंच गई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ