उत्तर प्रदेश के जौनपुर पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
बता दें कि चाइनीज मांझा के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है। महाराजगंज पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है।
हो चुकी कई घटनाएं: बता दें कि चाइनीज मांझा के चपेट में आने के कारण उत्तर प्रदेश में अब तक कई घटनाएं देखने को मिली हैं। शनिवार को शाहजहांपुर जिले के सदर कोतवाली में तैनात सिपाही शाहरुख के गले में मोटरसाइकिल से सफर करने के दौरान चाइनीज मांझा फंस गया था, जिससे सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
पंछियों के लिए खतरा: बताया जाता है कि चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाने के दौरान आकाश में उड़ने वाले पंछी भी कई बार हादसे के शिकार हो जाते हैं। चाइनीज मांझा के चपेट में आने के कारण उन्हें असमय काल कवलित होना पड़ता है।
चाइनीज मांझा विक्रेताओं पर कार्यवाही: थाना महाराजगंज पुलिस ने स्थानीय कस्बे में अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेच रहे दो दुकानदार, कस्बे के रहने वाले जुनैद आलम पुत्र समसुल हक और मोहम्मद सुहैल पुत्र समसुल हक को गिरफ्तार किया है।
प्रतिबन्धित अवैध चाइनीज मांझा बरामद: आरोपियों के पास से दो अलग-अलग बोरी में 18 किलो 500 ग्राम, और 5 किलो 600 ग्राम प्रतिबन्धित अवैध चाइनीज मांझा बरामद हुआ है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में महाराजगंज थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि कस्बे में अपनी टीम के साथ उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह, उप निरीक्षक रामकिंकर मिश्रा, हेड कांस्टेबल नित्य प्रकाश सिंह और कांस्टेबल रणविजय यादव के साथ मांझा और पतंग बेचने वाले दुकानदारों के यहां चेक किया गया। जहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ। दो दुकानदारों को गिरफ्तार कर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ