उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझा में फंसकर बाइक सवार सिपाही गिर गया, माझा के खिंचाव से सिपाही का गला रेत उठा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के दोपहर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दुर्गा मिल के पास मोटरसाइकिल सवार सिपाही के गले में चाइनीज माझा फस गया, जिससे वह गिरकर तड़प उठा, चाइनीज मांझे के खिंचाव से सिपाही का गला रेत गया, जिससे खून के फव्वारे निकल पड़े।
ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा: बताया जाता है कि बाइक सवार सिपाही मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोपहर में शाहजहांपुर के अजीजगंज इलाके से होते हुए ड्यूटी पर जा रहा था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।
सिपाही की मौत: स्थानीय लोगों के सहयोग से मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले घायल सिपाही शाहरुख हसन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कुछ ही क्षण में मौत: प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सिपाही के गिरते ही गले से खून का फव्वारा निकल पड़ा, महज कुछ ही समय में मौके पर ही गला लटक गया, लहूलुहान अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कुछ मिनट के भीतर ही सिपाही की मौत हो गई थी।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल के पास पुल को क्रॉस करने के दौरान एक सिपाही गिरकर घायल हो गया, स्थानीय लोगों के सहयोग से सिपाही को तत्काल जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुल को पार करने के दौरान सिपाही के गर्दन में कुछ चीज फस गई थी, मामले में जांच की जा रही है, पंचायत नामा भरने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों को सूचना दे दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ