उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ने अवैध रूप से वसूली करने के आरोप में दो दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। वसूली की शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कानपुर के स्वरूप नगर थाने में तैनात दो उप निरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल को अवैध वसूली करने के मामले में निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिनी मेगा रेडियन्स टावर स्वरूप नगर में हुक्के के सामान की बिक्री होती है, बीते वर्ष 19 दिसंबर को थाना स्वरूप नगर के नगर निगम चौकी प्रभारी यशवीर सिंह, कोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य नगर चौकी प्रभारी अभिसार सिंह और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने दुकान से चार झोले में 100 बेब पीस (हुक्का), सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए थे।
मैनेजर को उठाया: चौकी इंचार्ज ने मिनी मेगा के मैनेजर शिखर त्रिपाठी को चौकी पर उठा लिया था। मैनेजर को छोड़ने और मामले को रफा दफा करने के एवज में रुपए की मांग की थी। रुपए न देने पर जेल भेजने की धमकी दी थी।
पुलिस उपायुक्त से शिकायत:मामले में रतन ऑर्बिट इंदिरा नगर के रहने वाले प्रकाश अग्रवाल पुत्र मुरारीलाल ने कानपुर नगर के पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।
तीन निलंबित:मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त टीबी सिंह करनैलगंज से जांच कराई गई जिसमें चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह, अविसार सिंह और आरक्षी धर्मेंद्र कुमार दोषी पाए गए। पुलिस उपायुक्त ने आरोपी पुलिसकर्मियों के दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जांच शुरू: पुलिस उपायुक्त ने आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच करने का आदेश दे दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ