Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा में डीआईजी के निर्देश पर चौकी इंचार्ज के बाइक का कटा चालान , नगर भ्रमण के दौरान मिल गए दरोगा



उत्तर प्रदेश के गोंडा में बिना हेलमेट मोटरसाइकिल दौड़ाना दरोगा को महंगा पड़ गया। डीआईजी ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया। पूछताछ के दौरान दरोगा के मोटरसाइकिल पर साइलेंसर को लेकर भी कार्रवाई की गई। 

दरअसल गोंडा जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत महाराजगंज चौकी इंचार्ज दिनेश राय के मोटरसाइकिल पर डीआईजी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है। जिससे पुलिस महकमे हड़कंप मच गया है।

 ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा कर मोटरसाइकिल चालकों का बिना हेलमेट चालान करने वाले चौकी इंचार्ज भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए फस गए। बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने के दौरान दरोगा पर डीआईजी की नजर पड़ गई। इसके बाद डीआईजी ने दरोगा को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सबक दे दिया। 



यहां उल्टा पड़ा पासा: दरोगा को अपने ही क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई का शिकार होना पड़ा है। दरोगा ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके तैनाती के कोतवाली क्षेत्र में उनके मोटरसाइकिल का चालान हो जाएगा। लेकिन यहां दरोगा का सारा पासा उल्टा पड़ गया, वर्दी पहने हुए दरोगा का चालान काट दिया गया। 

डीआईजी ने रुकवा ली बाइक: दरअसल दरोगा वर्दी में बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल से निकल रहे थे, उधर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण का जायजा लेने के लिए डीआईजी नगर भ्रमण पर थे, गुरुनानक चौक चौराहा के पास बिना हेलमेट फर्राटा भरते हुए सामने से आ रहे दरोगा पर डीआईजी की नजर पड़ गई, तब डीआईजी साहब ने दरोगा को रुकवा कर पूछताछ किया। 

नहीं चली बहाने बाजी: पूछताछ के दौरान दरोगा ने इधर-उधर की बातें बताते हुए कहा कि मोटरसाइकिल दूसरे की है, तब डीआईजी ने बिना हेलमेट चालान करने का निर्देश दे दिया, लेकिन इसी दौरान पूछताछ में मोटरसाइकिल के साइलेंसर की भी पोल खुल गई। मोटरसाइकिल का साइलेंसर मॉडिफाई निकला। जिस पर हेलमेट और मॉडिफाई साइलेंसर के बाबत जुर्माना करने का निर्देश दे दिया।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई-डीआईजी: देवीपाटन मंडल परिक्षेत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक ने बताया कि इस जगह पर अतिक्रमण रहता है, दुकानदारों को समझाया गया है। दुकानदारों के द्वारा बढ़कर दुकान लगाने से वहां पार्किंग और आने जाने वाले लोगों को समस्या हो रही थी, इसलिए पैदल गश्त करके समझाया गया है, सबको ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ेगा, मॉडिफाई साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण होता है। दो लोगों के खिलाफ जुर्माना करने का निर्देश दिया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे