उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में तैनात चौकी इंचार्ज को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। गांजा तस्करों को संरक्षण दिए जाने के मामले में चौकी इंचार्ज की संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी है।
जमकर होती है गांजा तस्करी: बताया जाता है कि कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी क्षेत्र में गांजा तस्करों की भरमार है, चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा के संरक्षण में गांजा तस्कर अपने मंसूबे को अंजाम देते हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है।
क्षेत्र से मिल रही थी शिकायतें: चौकी क्षेत्र में गांजा तस्करी के बाबत पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि चौकी इंचार्ज शहजादपुर क्षेत्र में गांजा तस्करी रोकने के बजाय गांजा तस्करों को संरक्षण देते हैं, जिससे गांजा तस्करों के हौसले बुलंद है, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने गोपनीय जांच कराई जिसमें आरोपों की पुष्टि हो गई।
सीओ ने की जांच: मामले में पुलिस अधीक्षक ने सिराथू क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा को जांच करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी थी, क्षेत्राधिकारी के जांच में चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा गांजा तस्करी के रोकथाम में लापरवाही करने, और गांजा तस्करों का बचाव करने में सन्लिप्त पाए गए।
शुरू हुई विभागीय जांच: मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले में विभागीय जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी है।
बोले एसपी: पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उक्त मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शहजादपुर चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा को क्षेत्र में गांजा तस्करों को संरक्षण देने, गांजा तस्करी को रोकने में लापरवाही करने के आरोप में दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है। मामले में एडिशनल एसपी से जांच कराई जा रही है।
कौशांबी से मेराज हैदर की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ