उत्तर प्रदेश के लखनऊ पुलिस ने युवक के हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पत्नी के प्लानिंग के मुताबिक घर में घुसकर प्रेमी ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी थी, पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी ने साजिश के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के न्यू हैदरगंज की रहने वाली चार बच्चों की मां को अपने रिश्तेदार से प्रेम हो गया। इसके बाद उसने प्रेम में बाधा बन रहे पति के हत्या का प्लान बना दिया। मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी पत्नी प्रेमी सहित पुलिस के गिरफ्त में है।
पुलिस को गुमराह करने के लिए रची साजिश: दरअसल 29/30 की रात महिला ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया कि उसके पति किन्हीं कारणों से बेहोश हो गए, उनके कान से खून निकल रहा था। अस्पताल लेकर पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला के शिकायती पत्र पर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
पड़ोसियों ने खोली पोल:मुकदमा पंजीकृत करने के उपरांत पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया, इस दौरान मामले की जांच करने के लिए पुलिस ने मृतक के पड़ोसियों से जानकारी प्राप्त की, जिससे पूरी कहानी में मोड़ आ गया, तब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे पड़ोसियों के बात की पुष्टि हो गई। सीसीटीवी कैमरे दर्ज हुई कार से पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंच गई।
पूछताछ में खुला राज: मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिससे पूरे राज से पर्दा उठ गया, महिला के दूर के रिश्तेदार प्रेमी धर्मेंद्र ने बताया कि मृतक की पत्नी राखी राठौर ने प्लानिंग के साथ उसे घर पर बुलाया था। इस दौरान चारों बच्चियों को सोने के लिए एक कमरे में करके बाहर से बंद कर दिया गया था। मुख्य द्वार का दरवाजा खुला रहने दिया गया था। आरोपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपने छोटे भाई जितेंद्र और एक दोस्त की मदद ली थी।
गला दबाकर हत्या: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सो रहे शत्रुघ्न राठौर का गला दबाकर हत्या करने के दौरान, उसके चीखने से लड़कियां जाग गई थी, उन्होंने बंद कमरे से ही हल्ला गुहार मचाना शुरू कर दिया। लड़कियों ने ही डायल 112 पर फोन मिला दिया। हल्ला गुहार होने से पड़ोसी जाग गए, तब छत के रास्ते दीवार फांदकर कार में सवार होकर मौके से भाग निकले।
क्या कहती है पुलिस: मामले में पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा कर रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। आरोपी प्रेमी धर्मेंद्र, धर्मेंद्र के भाई जितेंद्र, मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है, कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ