एकता अपने भतीजे से बेइंतहा मोहब्बत करती थी, भतीजे के मोहब्बत में एकता रानी इस कदर डूब गई कि उसे अपने पति से नफरत होने लगी। एकता रानी अपने मायके में था,पति उसको लेने के लिए सुबह निकलने वाला था, रात में भतीजे से कहकर एकता ने पति की हत्या करवा दी। मृतक के भाई भीमसेन के सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का नजारा देखा तो उनके भी होश उड़ गए। बिस्तर पर सोते समय एक ही वार से गर्दन काट दिया गया था। मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खिनानिया गांव से जुड़ा हुआ है।चाची एकता रानी को अपने भतीजे राजेश से प्यार हो गया था, वह पत्नी थी उग्रसेन की लेकिन प्यार भतीजे से करती थी। चाची का भतीजा से प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि वह भतीजे को ही अपनी दुनिया समझने लगी। चाची भतीजे के अवैध संबंधों में भतीजे ने चाची के कहने पर चाचा की सोते समय धारदार कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार करके हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले का जांच करते हुए मृतक की पत्नी और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है।
मृतक के भाई ने किया फोन: मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई उग्रसेन की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई है। उग्रसेन का बिस्तर पर खून से लतफथ शव पड़ा हुआ है। उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जांच पड़ताल के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
मायके थी पत्नी: हत्या के वक्त उग्रसेन घर में अकेले मौजूद था उसकी पत्नी एकता रानी मायके गई हुई थी। उग्रसेन 21 जनवरी को ससुराल जाने वाला था, उसने पत्नी को फोन करके बताया था कि वह उसे रिसीव करने आ रहा है। लेकिन पत्नी एकता भतीजे राजेश के साथ जीवन गुजारना चाहती थी। उसे पति के साथ वापस ससुराल आना कतई मंजूर नहीं था। चाची का भतीजे से बीते कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस को मोबाइल रिकॉर्ड के जरिए हो गई।
एक ही वार में खत्म: पुलिस के पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि प्रेमिका चाची एकता रानी ने एक दिन पहले फोन करके बताया था कि उग्रसेन उसे रिसीव करने के लिए आने वाला है, उससे पहले ही उग्रसेन को को खत्म कर दो। इसलिए रात में चाचा के कमरे में घुसकर इस बात का इत्मीनान किया कि वह गहरी नींद में सो रहे हैं। परखने के बाद कुल्हाड़ी से एक ही बार में मारकर खत्म कर दिया।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलवाड़ा में गला काटकर निर्संस हत्या हुई थी, मृतक के सगे भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है, मृतक की पत्नी से उसके भतीजे का नाजायज संबंध था। चाचा को रास्ते से हटाने के लिए भतीजे ने हत्या की थी। जांच में पता चला कि पत्नी ने मायके में रहते हुए षड्यंत्र के तहत भतीजे से पति की हत्या करवाई थी, उसको भी गिरफ्तार किया गया है। धारदार कुल्हाड़ी से एक ही वार में गर्दन काट दी गई थी। हथियार बरामद किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ