Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कार सवार चार दबंगों ने दरोगा को पीट कर छीन ली मोबाइल



संदिग्धों के तलाश में निकले दरोगा को चार दबंगो ने मिलकर पीट दिया, दबंगो के हौसले इतने बुलंद थे कि दरोगा की मोबाइल छीन कर कार में सवार होकर भाग निकले। मामले में दरोगा ने चार दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद ग्रामीण के भोजपुर थाना से जुड़ा हुआ है। गश्त पर निकले दरोगा को होटल के पास कुछ संदिग्ध के घूमने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दरोगा को दबंगों ने मारपीट कर चोटिल कर दिया, इसके बाद दबंग दरोगा की मोबाइल छीन कर कार में सवार होकर भाग निकले।

अप्रिय घटना की आशंका: दरअसल मामला 31 दिसंबर के रात से जुड़ा हुआ है, गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना भोजपुर में हाल ही में तैनात हुए दरोगा शीलचन्द क्षेत्र के शांति व्यवस्था के लिए हल्का गश्त के उपरांत मोदीनगर मार्ग पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे अन्डरपास के नीचे चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात के लगभग 9:00 बजे कुछ राहगीरों ने सूचना देते हुए कहा कि चौधरी रेस्टोरेंट के पास कुछ संदिग्ध युवक खड़े हैं, जिससे अप्रिय घटना होने की संभावना है।

पूछताछ करते ही दरोगा को पीटा: सूचना प्राप्त होते ही उपनिरीक्षक हमराही होमगार्ड प्रदीप कुमार के साथ चौधरी रेस्टोरेंट के लिए रवाना हो गए। वहां खड़े चार संदिग्धों से उनके मौजूदगी का कारण पूछा। जिससे दबंगों ने नाराजगी दिखाते हुए दरोगा से अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे दरोगा के चेहरे पर काफी चोट आई। 

मोबाइल छीन कर भाग गए दबंग: दबंगो ने दरोगा की पिटाई के बाद उनकी वीवो मोबाइल छीन ली। दबंग सफेद रंग की कार में सवार होकर मौके से भाग निकले। दबंग की पिटाई से दरोगा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं देख सके।

चार लोगों के नाम मुकदमा: मामले में उप निरीक्षक ने स्थानीय लोगों से दबंग का नाम पता हासिल करके मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें थाना क्षेत्र के फजलगढ़ गांव के रहने वाले भोलू उर्फ सोनू पुत्र इन्द्रपाल, गोलू पुत्र बबलू, गोलू पुत्र अज्ञात और थाना क्षेत्र के ही तलहैटा के मजरे मढैया अंकित के खिलाफ मुकदमा किया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे