उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का एक हैरान करने वाले वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वह दंग रह गया। पुलिस अब मामले के कार्रवाई में जुटी हुई है, कार सवार ने महिला के पति को कार के बोनट पर लटका कर कई किलोमीटर में घुमाया है। जिसका वीडियो किसी मोटरसाइकिल चालक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
दरअसल कटघर थाना क्षेत्र वो एक कार चालक ने युवक को बोनट पर लादे हुए लगभग 5 किलोमीटर तक कार को सड़क पर दौड़ाया है। इस दौरान युवक की जान भी जा सकती थी लेकिन इस बात पर बिना कोई गौर किए कार चालक कार को दौड़ता रहा।
बोनट पर खुद लेटा युवक: बताया जाता है कि युवक की पत्नी कार में बैठी हुई थी, इसलिए युवक ने कार को रोकने की कोशिश की, वह कार के आगे खड़ा हो गया, तब कार चालक ने कार आगे बढ़ा दिया, जिससे युवक बोनट पर लटक गया। जब कार तेज गति से रोड पर दौड़ने लगी, तब लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो देखते ही हरकत में आई पुलिस ने कार का पीछा करके रोकने की कोशिश की, लेकिन कार चालक नहीं रुका। अंततः थक हारकर पुलिस ने तेज रफ्तार कार को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़कर रोड पर गाड़ी खड़ी कर दी, इसके बाद आरोपी कार चालक को रोका जा सका।
पति से अलग रहने लगी थी पत्नी: बताया जाता है कि बिलारी क्षेत्र के रहने वाले युवक का युवती से विवाह हुआ था, लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी के बीच रिश्ते मधुर नहीं रहे, तब पत्नी ने दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया। बुधवार की रात पति कटघर क्षेत्र में अपने किसी काम से निकला था, इसी दौरान उसकी नजर कार में सवार पत्नी पर पड़ गई। तब पति कार के सामने आकर बोनट पर लेट गया।
कार चालक ने किसी की नहीं सुनी: बताया जाता है कि कार चालक बोनट पर युवक को लादकर घूम रहा था, तब सड़क पर चलने वाले कई वाहन चालकों ने उसे रोकने का प्रयास किया। कार चालक को आवाज़ लगाई, लेकिन कार चालक ने किसी की एक न सुनी, वह सड़क पर बेलगाम होकर कार को दौड़ता रहा।
मुरादाबाद के कटघर में कार चालक ने महिला के पति को बोनट पर लादकर दौड़ाया कार, कार के अंदर बैठी थी युवक की पत्नी pic.twitter.com/g0zWP1kNhj
लोगों ने वीडियो बनाया: कार जब तेज रफ्तार से दौड़ने लगी, लोगों के समझाने के बावजूद भी नहीं रुकी तब लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर मोटरसाइकिल सवार के द्वारा बनाया गया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आरोपी की पहचान: आरोपी चालक की पहचान कुंदरकी क्षेत्र के रहने वाले युवक के रूप में हुई है, मामले में पीड़ित ने कटघर पुलिस में शिकायती पत्र दिया है।
क्या कहती है पुलिस: मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित से शिकायती पत्र लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ