उत्तर प्रदेश के हाथरस में एटा अलीगढ़ हाईवे पर आवारा पशु के आ जाने से स्विफ्ट डिजायर कार सवार हादसे के शिकार हो गए, कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दुर्घटना में घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे अलीगढ़ हाईवे पर सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के रतिभानपुर के पास तेज रफ्तार कार आवारा पशु से बचने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर दूसरी दिशा से आ रही गाड़ी से टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं महिला को इलाज के लिए बांग्ला अस्पताल पहुंचाया गया, इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
दवा कराने जा रहे थे कार सवार: बताया जाता है कि स्विफ्ट डिजायर कार सवार दवा करवाने के लिए मथुरा वृंदावन से मैनपुरी जा रहे थे, राष्ट्रीय राजमार्ग एटा अलीगढ़ हाईवे पर स्थित सिकंदरा मऊ कोतवाली क्षेत्र के रतिभानपुर गांव के पास कार के सामने अचानक एक मवेशी के आ जाने से कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई।
आमने-सामने हुई दुर्घटना: डिवाइडर से टकराते ही कार हाईवे के दूसरे लेन पर पहुंच गई, जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए बांग्ला अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
बोले एएसपी: मामले में अलीगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम 7:30 बजे अलीगढ़ के तरफ से आ रही कार गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी लेन में जाकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ