Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बुर्का पहन कर पत्नी ने पति को दो महिलाओं के साथ पकड़ा, कॉलर पकड़कर उसके कार्यालय तक ले गई, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा



उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में पत्नी ने बुर्के का नकाब उठाया, तो मानो पति के पैरों तले भूकंप आ गया। उससे पहले पत्नी ने खुद वीडियो बनाया, लेकिन जब उसे पति के पास पहुंचना हुआ, तब उसने वीडियो बनाना बंद कर दिया, पति पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा होते देख अन्य लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

दरअसल बुधवार को पत्नी अपने पति की बुर्का पहनकर के रेकी कर रही थी, एक रेस्टोरेंट में दो महिलाएं बैठी हुई थी, पति जैसे ही रेस्टोरेंट में महिलाओं के पास पहुंच कर बातचीत करने लगा तुरंत ही पत्नी भी सामने पहुंच गई, पत्नी ने जैसे ही बुर्के का नकाब उठाया, पति की हालत खराब हो गई। भरे बाजार में पत्नी ने पति की कलई खोलते हुए उसे उसके कार्यालय तक ले गई। पति पत्नी के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

कॉलर पकड़कर कार्यालय तक घसीटा: पति पत्नी के बीच ड्रामा शुरू हुआ तो पत्नी पति का कॉलर पकड़कर खींचते हुए उसके कार्यालय तक ले गई। जिससे कार्यालय में जमकर हंगामा खड़ा हो गया। तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि कार्यालय में उसे तत्काल छुट्टी देकर घर भेज दिया गया।

विकास भवन में तैनात पति: बताया जाता है कि महिला का पति विकास भवन में बाबू के पद पर तैनात हैं। घर में विभागीय कार्य की अधिकता बता का घर पर ध्यान नहीं देता था, सुबह से शाम तक कार्यालय के काम के नाम पर घर से फरार रहता था। घर पहुंचने के बाद भी ज्यादा से ज्यादा समय फोन पर गुजारता था।

पराई औरतो पर खर्च: बताया जाता है कि मूल रुप से गोरखपुर का रहने वाले बाबू के छोटे-छोटे बच्चे हैं, पति उनके परिवारिश पर ध्यान न देते हुए पराई औरतों के ऊपर कमाई के रुपए खर्च करता है। गृहस्ती में आने वाले खर्च की जब बात आती है तो, खाली जेब होने की बात बता कर हाथ खड़ा का लेता है। कार्यालय में ड्रामा होने के बाद उसको परिवारिक समस्या घर पर निपटा लेने के बाद आने के लिए कहा गया है।

दोनों महिलाओं से उलझी पत्नी: दरअसल पति जब दोनों महिलाओं के साथ बैठा हुआ था तब उसकी पत्नी वीडियो बनाने लगी थी, ऐसे में उसके पति के साथ बैठी दोनो महिलाओं ने बुर्के वाली महिला को वीडियो बनाते हुए देख लिया, तब उन महिलाओं ने वीडियो बनाने के लिए मना किया। तब महिला ले बुर्के का नकाब उठाया। पति के साथ बैठी महिलाओं से उलझ गई। हालांकि महिलाओं ने अपनी गलती को महसूस करते हुए मौके से सरक लेने मे ही भलाई समझी। असलियत जानने के बाद दोनों महिलाएं वहां से निकल गई। दरअसल, महिला हिंदू थी और वह बुर्के में पति से अपनी पहचान छुपाने के लिए आई थी। जिससे उसे रंगे हाथो पकड़ा जा सके।

पत्नी ने दिखाया रौद्र रूप: इसके बाद पत्नी और पति के बीच मामूली कहासुनी शुरु हुई जिसमें पत्नी पारा चढ़ गया, पति का कलर पकड़ कर पैदल ही उसके कार्यालय तक ले आई। पूरे मामले के दौरान पति मूकदर्शक की भूमिका मे रहा, हालाकि उसके चेहरे पर हवाईया उड़ती नजर आई, अंत में पत्नी के तमाम आरोपों का पति खंडन करता दिखाई दिया। वह उसे बताता रहा कि ऐसा कुछ नहीं है, वह इत्फाकीय वहां बैठ गया था।

क्या कहती है पुलिस: मामले में महाराजगंज पुलिस का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे