Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फिर से मां बनने वाली थी हिमांशी, पति प्रेमिका से रचाना चाहता था शादी, पत्नी को नहर में दे दिया धक्का, छ दिन बाद मिला शव



विशाल अपने बच्चे का फिर से पिता बनने वाला था, लेकिन उसे तो गांव की रहने वाली प्रेमिका से इश्क का सुरूर था। विशाल ने पत्नी हिमांशी को घुमाने ले जाने के बहाने नहर में धक्का दे दिया। 6 दिन बाद रविवार के दोपहर हिमांशी का शव घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर बरामद हुआ।

मामला उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर से जुड़ा हुआ है,ककोड़ थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के मजरे बकसवा के रहने वाले विशाल का गांव की रहने वाली प्रेमिका हेमा से अफेयर था, विशाल अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था, लेकिन विशाल की गर्भवती पत्नी हिमांशी उसके प्यार में दीवार बनकर खड़ी थी। 29 दिसंबर की रात को विशाल ने हिमांशी को चचूरा नहर के सुनपेड़ा पुल से धक्का दे दिया।

मायके वालों ने काटा हंगामा: मामले की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए, उन्होंने मामले को लेकर जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस में मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को समझा बुझाकर शांत करा दिया।

कड़ी मशक्कत से शव बरामद: मृतका का शव बरामद करने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी, 31 दिसंबर से एसडीआरएफ टीम ने नहर में जमकर सर्च अभियान चलाया, शव बरामद करने के लिए पुलिस ने नहर के पानी को कम करवा दिया। जिन थानों से होते हुए नहर गुजर रही थी सभी थानों से संबंधित शव की जानकारी मांगी गई, रविवार को घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर नहर में लगी झाड़ियां में फंसा हुआ गर्भवती हिमांशी का शव बरामद हो गया। पानी का तेज बहाव होने के कारण शव झाड़ी में फंस गया, इसके बाद पानी के बहाव से शव पर मिट्टी चढ़ती चली गई थी।

पति समेत तीन गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने आरोपी पति विशाल, प्रेमिका हेमा और दोस्त फरदीन को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

मृतका के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा: मामले में चोला थाना क्षेत्र के खानपुर गांव रहने वाले हिमांशी के पिता रंजीत ने स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि अपनी पुत्री 23 वर्षीय हिमांशी का विवाह ककोड़ थाना क्षेत्र के हसनपुर बकसुवा गांव रहने वाले प्रीतम के पुत्र हिमांशु से वर्ष 2022 के 4 मार्च को किया था। जिससे डेढ़ वर्षीय पुत्री आराध्या थी। वर्तमान में हिमांशी फिर मां बनने वाली थी। ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में कार और 5 लाख रुपए नगद की मांग कर रहे थे। हिमांशी को सास, ससुर, ननद और पति दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे