Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाइक सवार के दो झोले से अवैध असलहों का जखीरा बरामद, इतनी मात्रा में तमंचा कारतूस देखकर दंग रह गई पुलिस



उत्तर प्रदेश के कन्नौज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया है। आरोपी दो झोले में 19 अवैध तमंचे, लेकर जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक के दो झोले की तलाशी ली तो वह भी हैरान रह गई। झोले में देसी तमंचों के साथ-साथ जिंदा कारतूस भी भरे हुए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है। 

 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छिबरामऊ पुलिस व एसओजी, सर्विलांस टीम को क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार के कब्जे से दो झोले में भरे हुए भारी मात्रा में 315 बोर के अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुआ है। 

सप्लाई करने निकाला था आरोपी: पुलिस ने बताया कि आरोपी मूल रूप से एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला लाला राम उर्फ हरिशंकर है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अक्सर मोटरसाइकिल पर झोले में असलहों को भरकर सप्लाई करने के लिए निकल जाता है। उसने बताया कि झोले में असलहा होने के कारण से चेकिंग आदि के दौरान पुलिस वाले गृहस्थी का समान समझकर ध्यान नहीं देते हैं। इसीलिए झोले में भरकर सप्लाई करता था। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील शाक्य से तमंचे लेकर फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी सहित आसपास के कई जनपदों में सप्लाई करता था।

दो बार जा चुका है जेल: पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी अवैध असलहा फैक्ट्री के खुलासे के दौरान जेल जा चुका है। इसके बावजूद आरोपी लगातार अवैध असलहा सप्लाई के काम में लगा हुआ था।

एडवांस मनी लेकर सप्लाई: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिसको तमंचा की सप्लाई देना रहता था आरोपी उसे बातचीत करके अग्रिम रुपए जमा करवा लेता था। एडवांस मनी मिलने के बाद अवैध तमंचे की आपूर्ति कराई जाती थी।

बरामद माल: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से असलहा लादकर सप्लाई करने वाली मोटरसाइकिल, दो झोले से बरामद 315 बोर का 19 देसी अवैध तमंचा, 315 बोर का आठ जिंदा कारतूस और 3500 रुपया नगद बरामद किया है। 

बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान मास्टरमाइंड सुनील का नाम प्रकाश में आया है। उसके खिलाफ जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी। इसमें अभी यह भी देखा जाएगा कि इस काम को करने में और कितने लोग इंवॉल्व हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

नगद पुरस्कार: एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का भंडाफोड़ करने वाले पुलिस टीम के जवानों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करके हौसला बढ़ाया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे