उत्तर प्रदेश के गोंडा संभागीय परिवहन विभाग से मिलीभगत करके असली गाड़ियों के नकली कागज बनाए जाते थे। जिसके लिए विभाग के अलग-अलग पटलों से संबंधित नकली मुहर भी बनाए गए थे। परिवहन विभाग के मिली भगत से अवैध कारोबार का धंधा फल फूल रहा था। मामले में कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर फर्जी प्रपत्र और अन्य सामग्री बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली व एसओजी संयुक्त टीम ने संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के नाक के नीचे फर्जी कारोबार का भंडाफोड़ किया है। जिससे संभागीय परिवहन विभाग में तैनात रहकर आरोपियों से मिलीभगत करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच उपरांत संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लोकवाणी केंद्र के आड़ में नकली कारोबार: दरअसल पुलिस को मुखबिर खास के जरिए जानकारी मिली थी कि आरटीओ ऑफिस कार्यालय के पास लोकवाणी केंद्र व पुलिस लाइन मोड़ पर स्थित फोटोकॉपी करने वाली दुकान पर वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं।
लोकवाणी पर दबिश: मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने आरटीओ ऑफिस के पास स्थित लोकवाणी केंद्र व फोटोकॉपी की दुकान पर छापेमारी करके दुकान से भारी मात्रा में वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाए जाने वाले ब्लैंक पेपर ( जिस कागज पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनता है) सहित अन्य तमाम सामग्री बरामद करते हुए दुकानदार आशुतोष उर्फ गायत्री तिवारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोकवाणी केंद्र से 4 वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, एक मुहर, 124 रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाने वाले ब्लैक पेपर, एक एंड्राइड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है।
फोटोकॉपी की दुकान: पुलिस संयुक्त टीम ने पुलिस लाइन मोड पर संचालित फोटोकॉपी की दुकान पर दबिश देकर दुकान संचालक मसीउल्लाह उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार करके दुकान से दो वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र,उसके कब्जे से 02 अदद फर्जी वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, 36 नकली मोहरें, 36 वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाने वाले ब्लैंक पेपर और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है।
आरटीओ ऑफिस की खुली पोल: पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरटीओ कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से मिलकर रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र का सरकारी ब्लैंक पेपर प्राप्त कर लिया जाता है, जिसे बना करके ग्राहकों को दिया जाता था। इसके लिए अलग-अलग प्रकार की मोहरें भी बनवाई गई है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ