उत्तर प्रदेश के अमरोहा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो किसी फिल्म के शूटिंग का हिस्सा नहीं बल्कि एक सनकी प्रेमी की खौफनाक वारदात है, उसने प्रेमिका को बीच सड़क पर जान से मारने की कोशिश की है, लेकिन राहगीरों की मदद से युवती की जान बच गई। सनकी मौके से भाग निकला, अब पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के सलेमपुर गौसाई मार्ग का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सनकी आशिक मफलर से चेहरा ढककर बीच सड़क पर युवती से मारपीट करने के बाद उसके ही दुपट्टे से गला कसकर जान लेने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान ले लिया,अब पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।
बेवफाई से नाराज हुआ आशिका: बताया जाता है कि सनकी आशिक राहुल का युवती से चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन युवती ने राहुल से बेवफाई कर दी। जिससे राहुल ने प्रेमिका को जान से मारने की कोशिश की है। इस दौरान सनकी ने युवती की जान लेने का पूरा प्रयास किया, युवती को सड़क पर गिरा कर उसके दुपट्टे से गला घोंटने की कोशिश की।
कॉलेज से लौटने के दौरान वारदात: युवती के बारे में बताया जा रहा है कि वह जीएनएम की छात्रा है, वह कॉलेज से लौट रही थी, तभी रास्ते में सनकी प्रेमी ने छात्रा को रोककर मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान तमाम राहगीर मौके पर पहुंच गए, उनके हस्तक्षेप से छात्रा की जान बच गई। सनकी आशिक मौके से भाग निकला।
अमरोहा में सनकी ने प्रेमिका से सरेराह की मारपीट, गजरौला थाना क्षेत्र का मामला, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस pic.twitter.com/cGRKkFyrlu
— crime junction (@crimejunction) January 5, 2025
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गजरौला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए कई टीम में लगा दी गई हैं। पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है। जो जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ