वॉशिंगटन में शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान कर दिया है, डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट करते हुए कहा है कि टिक टॉक कंपनी को अमेरिका में सशर्त काम करना होगा । टिकटॉक कंपनी अमेरिका के शर्त को मानती है तो उसे काम करने का मौका मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाशिंगटन में शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए टिकटॉक कंपनी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इस आशय की जानकारी दी है। अमेरिका की शर्त नहीं मानने पर आज रात 12:00 टिक टॉक कंपनी को अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
जाने क्या है शर्त: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में टिकटोक कंपनी को लगातार जारी रखने के लिए कार्यकारी आदेश पर मोहर लगाने की घोषणा करते हुए कहा है कि टिक टॉक कंपनी स्वामित्व (मालिकाना हक) अमेरिकी निवेशकों के पास करना होगा। टिक टॉक में अमेरिकी निवेशकों की 50 फ़ीसदी भागीदारी होगी। कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर ऐप को अमेरिका में बंद करने का फैसला लिया गया था, डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा किया गया यह पहल टिक टॉक कंपनी को अमेरिका के अर्ध स्वामित्व में लाकर पुनः चालू करने का प्रयास है।
जताई उम्मीद: डोनाल्ड ट्रंप ने कंपनियों से उम्मीद की है कि वह अमेरिका में TikTok को बंद नहीं होने देंगे, जिसको लेकर सोमवार को एक आदेश जारी करूंगा, जिसके तहत लगाए गए प्रतिबंधों को लागू होने से पहले बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए हम समझौता कर सकें। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह आदेश इस बात की भी पुष्टि करेगा कि मेरे आदेश से पहले टिक टॉक को बंद होने से बचाने में मदद करने वाली कंपनी का कोई दायित्व नहीं होगा। उनका कहना है कि सोमवार को अमेरिकी लोग हमारे रोमांचक शपथ ग्रहण और कार्यक्रमों को देखना चाहेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के पास कंपनी का आधा स्वामित्व होने की स्थिति में टिक टॉक को अमेरिका में बचाया जा सकता है। उन्होंने कंपनी से उम्मीद जताई है कि कंपनी मालिक ऐसा करके टिक टॉक को अमेरिका में बचा सकता है। इसे अमेरिका के साथ साझा करके आगे बढ़ने दें। TikTok की कीमत सैकड़ों बिलियन डॉलर -शायद खरबों डॉलर है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ