Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तेज रफ्तार कार की दुर्घटना में तीन की मौत, आधी रात को पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार



उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में आधी रात को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार के रात ग्यारह बजे निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआरा मार्ग पर स्थित वन्य सती स्थान के पास एक तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। 

गश्त पर निकली पुलिस टीम को मिली कार सवार: दरअसल देर रात थाना की पुलिस गश्त पर निकली हुई थी, इसी दौरान पेड़ से टकराई हुई गाड़ी रास्ते में दिखाई दी। जिससे हादसे की जानकारी हो सकी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। कार सवार घायलों को तत्काल की इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान: कार सवार मृतकों की पहचान अहिरौली के रहने वाले 24 वर्षीय राजेश पुत्र रामानंद, कोटवा बाजार के रहने वाले शोभित उर्फ कलुआ पुत्र परमहंस और भुजौली बाजार के रहने वाले देवानंद उर्फ लकडू पुत्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

रिश्तेदारी से लौटने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि कार सवार युवक निचलौल थाना क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार के यहां घूमने के लिए आए हुए थे, वापस लौट कर रात के 10:00 बजे घर जाने के लिए रवाना हुए थे, रस्ते में हादसे के शिकार हो गए।

परिजनों में मचा कोहराम: घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल परिसर में आधी रात को मातम फैल गया।

कार के उड़े परखच्चे: बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, दुर्घटना के बाद कार का अगला हिस्सा चिपक कर अंदर हो गया। कार के चारों पहिए ऊपर हो गए।

बोले सीओ: मामले में निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चार पहिया वाहन के पेड़ से टकरा जाने से वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। थाने की सेकंड मोबाइल टीम गश्त के लिए रवाना हुई थी, इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की जानकारी मिली। स्थानीय पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर कार सवार को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे