कहते हैं कि जिसे प्यार हो गया हो उसे दौलत की भूख नहीं रहती, उसे अपने महबूब में दुनिया की सारी दौलत समाई नजर आती है। दुनिया की सारी शोहरत वह उसके कदमों में निछावर कर देना चाहता है, ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में देखने को मिला है। यहां महिला अपने 6 बच्चों और पति को छोड़कर भीख मांगने वाले युवक के साथ फरार हो गई है।
दरअसल, हरदोई जिले के हरपाल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में यह मामला सामने आया है, यहां छ बच्चों की मां का एक भीख मांगने वाले अधेड़ ने दिल जीत लिया है, उसने महिला को एहसास करा दिया कि उसके पास दौलत खजाना तो नहीं है लेकिन प्यार के खजाने का वो राजकुमार है। कुछ दिनों के मेल के बाद छः बच्चों की मां भिखारी प्रेमी के साथ भाग निकली। मामले में महिला के पति ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी का तलाश शुरू कर दिया है।
भविष्य बताता था भिखारी: महिला के पति का कहना है कि उसके घर भीख मांगने के लिए एक युवक आता था, इस दौरान वह हाथ देखकर गुजरे हुए कल और आने वाले भविष्य के बारे में बताता था।
हाथ देखते-देखते हुआ प्यार: बताया जाता है कि वह भविष्य देखने के लिए हाथ पकड़ता था, उसके हाथों में महिला का हाथ आने के दौरान उससे प्यार हो गया, इसके बाद वह अक्सर हाथ देखने और भीख मांगने के बहाने घर आने जाने लगा।
नामजद मुकदमा दर्ज: पीड़ित पति का कहना है कि आरोपी भिखारी हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह अपना नाम नन्हे पंडित बताता था। भीख मांगने के बहाने घर पर आता था और बैठकर पत्नी से घंटों बातें किया करता था। इसी दौरान दोनों को कब एक दूसरे से प्यार हो गया, इस बात की किसी को भनक ही ना लगी।
मार्केटिंग करने के बहाने निकली महिला: पीड़ित पति ने कहना है कि 3 जनवरी को दो बजे उसकी पत्नी ने बड़ी बेटी को बताया कि वह साड़ी बाजार से कपड़े और सब्जी खरीदने के लिए जा रही है। बाजार जाने के बाद से वापस नहीं लौटी। तब से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।
भैंस और मिट्टी बेचकर जोड़ी थी पाई पाई: पीड़ित में बताया कि उसने भैंस और मिट्टी बेचा था, जिससे 160000 रुपए प्राप्त हुए थे। जिसे घर में रखा था, घर से फरार होने के दौरान पत्नी रखे हुए रुपए को अपने साथ ले गई। पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है।
आश्चर्य में पति: पीड़ित पति का कहना है कि उसका विवाह हुए 20 साल गुजर गया, इस दौरान उसकी पत्नी 6 बच्चों की मां बन गई। चंद दिनों में उसने भिखारी को अपना साथी चुन लिया, उसे मेरी फिक्र ना सही कम से कम छोटे-छोटे बच्चों के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए था।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में हरपालपुर थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पति के शिकायती पत्र पर आरोपी नन्हे पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने आरोपी को भिखारी बताया है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने साथ घर में रखें रुपए भी ले गई है। मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है, दोनों की तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ