Barabanki Road Accident News: कानपुर से सवारियों को लेकर गोंडा आ रही रोडवेज बस बाराबंकी के लखनऊ बहराइच हाईवे पर हादसे की शिकार हो गई, इस दौरान बस में मौजूद सवारियां बाल बाल बच गई, लेकिन बस परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज बस ने तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी। हादसा होते ही बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा: बताया जाता है कि कानपुर से गोंडा के लिए आ रही गोंडा डिपो की रोडवेज बस के पीछे एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था, ओवरटेक करने के दौरान चालक ट्रक को नियंत्रित नहीं कर सका, ट्रक के ब्रेक लगाते ही हादसा हो गया।
बस के उड़े परखच्चे: हादसा होते ही बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया हालांकि किसी भी यात्री को कोई विशेष चोट नहीं आई, वही बस के परखच्चे उड़ गए।
बस कंडक्टर की मौत: दुर्घटना में गोंडा जिले के कर्नलगंज में रहने वाले 45 वर्षीय कंडक्टर वासुदेव दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
तड़के हुआ हादसा: मामले में बस चालक संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार के तड़के वह कानपुर से सवारियों को लेकर गोंडा जा रहा था, बहराइच लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के गणेशपुर चौकाघाट के पास पहुंचा था, तभी प्याज लाद कर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया। बस चालक ने बताया कि हादसे में बस के बाएं हिस्से की स्थिति बिगड़ गई है, बस कंडक्टर की मौत हो गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
बोले इंस्पेक्टर: रामनगर थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी ने दूरभाष पर बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, बस और ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है, बस यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है। कर्नलगंज के रहने वाले बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ