गोंडा। रेलवे स्टेशन मनकापुर के प्लेटफार्म नंबर दो के आगे चौहानपुर की तरफ बुधवार को डिब्रूगढ़ से चलकर दरभंगा को जाने वाली ट्रेन नंबर 5212 से टकराने के बाद अज्ञात यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी होते ही मनकापुर आर पी एफ पोस्ट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गंभीर रूप से घायल यात्री को स्थानीय अस्पताल मनकापुर पहुंचाया,जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना के संबंध में आर पी एफ पोस्ट प्रभारी मनकापुर ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 2:00 बजे के आसपास लखनऊ की तरफ से ट्रेन नंबर 5212 स्टेशन पर आकर पहुंची थी तथा गोरखपुर की तरफ अपने गंतव्य को जा रही थी।तभी अचानक एक अज्ञात 60 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन के पेट में आ गया जिससे प्लेटफार्म के पास ही चौहानपुर की तरफ रेलवे ट्रैक पर गंभीर रूप से घायल हो गया तत्काल आरपीएफ कर्मियों की सहायता से घायल को स्थानीय सीएचसी मनकापुर पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरो ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तथा शव की काफी पहचान कराई गई पहचान नहीं हो पाई है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गोंडा से पं बागीश तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ