उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रेमी प्रेमिका ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, प्रेमी प्रेमिका विवाह करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिजन इस बात के लिए राजी नहीं थे, जिससे नाराज होकर प्रेमी प्रेमिका ने होटल के बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात के 11:00 मऊरानी थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला गांधीनगर के टीकमगढ़ बाईपास पर एक होटल में प्रेमी प्रेमिका का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया। प्रेमी प्रेमिका ने कंबल के किनारे सिले जाने वाले कपड़े की पट्टी को फाड़ कर फांसी का फंदा बना लिया, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी के फंदे से लटक गए।
खुली थी खिड़की: रात्रि के 11:00 के आसपास होटल का कमरा नंबर 206 से किसी प्रकार से आवाज ना आने पर होटल के कर्मचारियों ने ताक झांक की, होटल कर्मी ने कमरे के अंदर खिड़की से देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। आए हुए किरायेदार फांसी के फंदे से लटक रहे थे।
कड़ी मशक्कत के बाद खुला दरवाजा: सूचना पर पहुंची पुलिस ने रुम के दरवाजे को धक्का देकर खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। लंबे समय तक जद्दोजेहद के बाद रूम के दरवाजे को खोलने में सफलता मिल सकी।
दोनों की पहचान: पुलिस ने होटल से प्राप्त रिकॉर्ड के आधार पर युवती की पहचान मऊ रानी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्यावरी की रहने वाली मनीषा अहिरवार और युवक की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के राहुल अहिरवार के रूप में की है।
बोले एसपी: मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मऊरानी कस्बे में स्थित गेस्ट हाउस के रूम नम्बर 206 में लड़का लड़की पंखे से लटके हुए मिले हैं। मामले में परिजनों को सूचित किया गया, कमरे को किसी तरह से खोल कर देखा गया, कि कम्बल के किनारे से दोनों ने फांसी का फंदा बनाकर हैंगिंग किया है। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ