मध्य प्रदेश के जंगल में इनोवा गाड़ी के अंदर का नजारा देखकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई। गाड़ी के अंदर 52 किलो सोना और 9 करोड़ रुपए नकद बरामद हुआ है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए की गई छापेमारी के दौरान विभाग के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मेंडोरी जंगल में income tax department और लोकायुक्त की संयुक्त टीम ने छापेमारी करके सोने चांदी और नकदी का खजाना बरामद किया है। इतनी भारी मात्रा में नगदी और सोना चांदी देखने के बाद अफसर भी दंग रह गए। अब विभाग पूरे मामले के कार्रवाई में जुटा हुआ है।
भोपाल के जंगल में मिली इनोवा कार, 52 किलो सोना, 10 करोड़ नगद बरामद pic.twitter.com/2tHoAd5gvi
51 ठिकानों पर रेड: बताया जाता है कि बीते दो दिनों से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भोपाल और इंदौर में एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस एक्शन में 100 से अधिक पुलिसकर्मी छापेमारी का हिस्सा बने थे।
नहीं झुकी पलकें: अधिकारियों की मानें तो छापेमारी के दौरान मेंडोरी के जंगलों में मिले इनोवा कार 52 किलो सोना और 9 करोड़ 96 लाख रुपए नगद देखकर अधिकारी भी चौंक गए। बरामद माल को देखकर अधिकारी भी अपनी पलके नहीं झुका सके। बरामद हुए सोने और नगदी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने कब्जे में ले लिया।
राज्य में मचा हड़कंप: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इतनी बड़ी कार्यवाही से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। लोगों का मानना है कि कंपनी ने भ्रष्टाचार, व टैक्स चोरी करके इतनी बड़ी संपत्ति इकट्ठा की होगी। हालांकि मामले में अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है।मामले से संबंधित जानकारियों को जुटाया जा रहा है।
जांच में अहम प्रश्न: सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि आखिर इतने भारी मात्रा में सोना और नकदी के आने का स्रोत क्या है? इन रुपयों और सोने को किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस्तेमाल करने की योजना थी?
RTO लिखा कार: बताया जाता है कि जिस गाड़ी से भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद हुआ है, वह जंगल में लावारिस स्थिति में पाई गई है, कार चेतन के नाम से रजिस्टर्ड है। कार पर आरटीओ लिखा हुआ है।
वीडियो वायरल: छापेमारी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा सोने की मात्रा की गणना करते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ